गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बांसी : बालक बालिकाओं को किया गया जागरूक

दैनिक बुद्ध का संदेश,हिन्दी समाचार-पत्र

बांसी। प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन के लिए मिशन शक्ति 0.3के अन्तर्गत इस माह से दिसम्बर तक की कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है । मिशन शक्ति की कार्ययोजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में महिला  कल्याण विभाग के जिला समन्वयक अधिकारी विवेक कुमार मालवीय की अध्यक्षता में बांसी के सूपाराजा,सोनखर प्राथमिक विद्यालय पर तथा मिठवल विकास क्षेत्र के रमवापुर दुवे,सिक्टा रक्षा उत्सव मेगा इवेंट का आयोजन किया गया।
जिला समन्वयक विवेक कुमार मालवीय ने बताया कि मिशन शक्ति 0.3के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संयुक्त कार्ययोजना के अंतर्गत गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है ।मिशन शक्ति के अन्तर्गत बच्चों तथा महिलाओं को विभिन्न प्रकार की हिंसा से बचाव संबंधी हाट-बाजार आदि सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर जन-सामान्य को जागरूक किया जायेगा ।‘बेटियों से पहचान -नारी सम्मान’ थीम पर समस्त स्तरों (ग्राम,ब्लाक,जनपद) पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर परिवारों तथा दुकानदारों आदि को जागरूक किया जायेगा कि वह अपने घरों व दुकानों को अपने परिवार की महिलाओं व बेटियों के नाम से पहचान दें इस दौरान ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण   उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button