उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसंत कबीरनगर
संतकबीरनगर : सचिव के विरुद्ध प्रधानों ने खोला मोर्चा
दैनिक बुद्ध का संदेश
संतकबीरनगर। मेहदावल विकास खंड के विसौवा क्लस्टर में तैनात सचिव के दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ने लगा है। प्रधानों ने बैठक कर सचिव पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और चेताया कि अगर सचिव पर कार्रवाई नहीं हुई तो प्रधान विकास कार्य ठप कर देंगे।
खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने प्रधानों का ज्ञापन लेकर तत्काल सीडीओ को पत्र लिखकर सचिव को हटवाने का दिया आश्वासन। प्रधानों का यह भी आरोप है कि सचिव गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं इन्हें जिले पर अटैक कर दिया जाए ताकि सरकारी कामों में बाधा ना हो सके।