विद्युत कटौती से जूझ रहे महसी के ग्रामीणों को विधायक सुरेश्वर सिंह ने 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर की दी सौगात
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
- दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | बहराइच जिले के अंतर्गत महसी तहसील में विद्युत कटौती से क्षेत्र के ग्रामीण वासी काफी दिनों से परेशान थे इन्हीं सब परेशानियों को देखकर महसी के ग्रामीणों को विधायक सुरेश्वर सिंह ने 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर की सौगात दिया ; जिससे हरदी व राजी चौराहा फीडर से 13 हजार उपभोक्ताओं को फायदा होगा ; सबसे अहम बात यह है कि भेड़िया प्रभावित गांवों को भी बिजली समस्या से निजात मिल सकेगी तथा ब्लाक क्षेत्र के 50 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को अब निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो सकेगी। इसके लिए महसी उपकेंद्र में 10 एमबीए का नवीन ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। रविवार को विधायक सुरेश्वर सिंह ने फीता काटकर व पूजन कर नए ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया।
मिली जानकारी अनुसार महसी कस्बे में स्थापित उपकेंद्र पर 5 एमबीए के ट्रांसफार्मर से आपूर्ति की जाती थी। ओवरलोड के चलते 13 हजार उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना आए दिन करना पड़ता था। इससे निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने विधायक महसी सुरेश्वर सिंह से समस्या के निस्तारण की मांग की। उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर के लिया विधायक ने शासन को पत्र भेजा। रविवार को लोकार्पण पूजन अर्चन व फीता काटकर लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि अब लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। फीडर ओवरलोड नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कछार के भेड़िया प्रभावित गांवों में भी ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति की समस्या नहीं होगी। विधायक ने उपभोक्ताओं से समय से बिजली बिल के भुगतान की अपील की। इस मौके पर भाजयुमो जिला संयोजक अरुणेंद्र सिंह अंकित, योगेश्वर सिंह, राम निवास जायसवाल, मंडल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, राम कुमार बाजपेई, विनीत जायसवाल अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता समेत क्षेत्र के सम्मानित जनता जनार्दन उपस्थित रहे।