गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबाराबंकीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाराबंकी : नवजात शिशु के शव को तालाब से ही किया बरामद,डी एन ए टेस्ट को भेजा

दैनिक बुद्ध का संदेश
सतरिख/बाराबंकी। अविवाहित दुष्कर्म पीड़िता के नवजात बच्ची का शव छह दिन बाद पुलिस ने पीड़िता के भाई की निशानदेही पर गांव के बड़े तालाब से बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों की मांग पर उसका डीएनए टेस्ट होगा। सतरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने 16 नवंबर को घर में बच्चे को जन्म दिया था।

युवती की मां की पूर्व में मौत 20 वर्ष पहले ही हो चुकी है। वह मानसिक मंदित ही बताई जा रही है। उसके साथ गांव के निवासी सोनू पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। पुलिस ने पीड़िता की ओर से सोनू के विरुद्ध दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित को जेल भेज दिया है।पुलिस ने सात दिनों बाद मंगलवार को युवती के शिशु को गांव के पास स्थित बड़े तालाब से बरामद कर लिया है। चर्चा है कि पन्नी में लपेट कर फेंके गए शव को युवती के भाई की निशानदेही पर तालाब से बरामद कर लिया गया जिसे पुलिस थाने ले गई बाद में गांव के ग्रामीण भी थाने पहुंच गए। पुलिस से शव का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की जिस पर पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराने की बात कही है।

 

Related Articles

Back to top button