गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव से सांसद जगदंबिका पाल ने किया मुलाक़ात

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने अपने काठमांडू दौरे पर भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव से मुलाक़ात किया। सांसद ने यह भी बताया कि नेपाल और भारत के संबंध, व्यापार पर भारतीय राजदूत से बात विचार हुई। इस मौक़े पर सांसद ने सिद्धार्थनगर सहित भारत के विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी, साथ ही यह भी बताया कि का ककरहवा जो की लुम्बिनी से 27 किलोमीटर दूर भगवान बुद्ध का जन्मस्थल है, वहाँ एक लैड कस्टम स्टेशन खोलने के लिए निवेदन किया। उन्होने बताया कि इससे भारी वाहन और अतिरिक्त यात्री को सुविधा मिलेगी, इसके साथ ही बढ़नी जिसे नेपाल में कृष्णानगर से भी जाना जाता है वहाँ इमिग्रेशन सें इस सेंटर नहीं होने के कारण जो असुविधा और परेशानी लोगों को झेलनी पड़ रही है उसको ध्यान में रखकर सांसद ने वहाँ एक इमीग्रेशन सेंटर भी खोलने का अनुरोध किया।

जिससे टूरिज़्म की तो बढ़ोतरी होगी ही साथ ही बुद्धिस्ट सर्किट के डेवलपमेंट में भी अतुलनीय मदद मिलेगी और इसके साथ ही सांसद ने भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव से इंडिया-नेपाल के रिश्ते को मज़बूत करने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात की। सांसद ने ये भी बताया कि भारत नेपाल के लिए सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है, साथ ही नेपाल की दृष्टि से नेपाल का सबसे बड़ा फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट का सोर्स भी है। काठमांडू के अपने दौरे पर सांसद ने हर्बल मेडिसिन और फ़्रीइट रेलवे कॉरिडोर की स्थापना की भी बात भारतीय राजदूत से किया।

Related Articles

Back to top button