गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसंत कबीरनगरसिद्धार्थनगर

संतकबीरनगर : सांथा ब्लॉक में भ्रष्टाचार पर नही लग रहा है लगाम, नाला निर्माण हुआ ध्वस्त

प्रमुख व बीडीओ के सामने हो रहा भ्रष्टाचार

दैनिक बुद्ध का सन्देश
संतकबीरनगर। देश मे ऐसे निर्माण कार्य जो आम जनता को काफी सहूलियत देते है। उन सभी निर्माण कार्याे पर कमीशन खोरी के रूप में हो रहे भ्रष्टाचार के कारण सरकार बदनाम हो रही है। अक्सर देश प्रदेश में बारिश के कारण सड़क, नाली आदि के निर्माण का क्षतिग्रस्त होना आम हो गया है। जिससे इन सभी निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का घुन लग चुका है। ठेकेदार व भड़ास अधिकारियों का ऐसा गठजोड़ बन गया है जिसके कारण हर जगह पर भ्रष्टाचार हावी हो गया है। अभी हाल फिलहाल अयोध्या में हुए निर्माण कार्य को हो हल्ला मचा था लेकिन ग्रामीण अंचल के ब्लॉक के केंद्र के बाहर ही भ्रष्टाचार के कारण नाला का दीवाल ही हल्की बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया। पूरा सांथा ब्लॉक के बाहर स्थित नाले के निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार की चर्चा चौक चौराहे से लेकर सोशल मीडिया तक छाया हुआ है। इस संबंध में बताते चलें कि भ्रष्टाचार की आंच में तप रहे सांथा ब्लॉक की भ्रष्टाचार की कहानी दो दशक पुरानी है। जिसकी जांच वर्तमान में भी सीबीआई द्वारा जांच की जा रही है।

तब के ब्लॉक प्रमुख के पति वर्तमान में मेंहदावल विधानसभा से विधायक भी है। फिर भी भ्रष्टाचार पर नही लग पा रही है लगाम। सांथा ब्लॉक के बाहर ही नाला निर्माण के दौरान निर्मित दीवाल हल्की बरसात में ही ढह गई। जबकि बीडीओ व ब्लॉक प्रमुख भी इस रास्ते से गुज़रते है। फिर भी भ्रष्टाचार को लेकर आंखे बंद किये है। अथवा जानबूझकर ध्यान नहीं दे रहे है। शुक्रवार की रात में हुई बारिश ने इसके निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल खोल दी। सूत्र बताते है कि इस तरह निर्माण कार्य बिना अधिकारी नही हो सकता। इस बाबत ग्रामीण उमेश, बैजनाथ, नूरुद्दीन, रवि आदि का कहना है कि निर्माणाधीन नाला के गुणवत्ता की कलई पहली ही बरसात में खुल गया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से भी किया था। लेकिन शिकायत पर नही हुई सुनवाई। मनमानी पूर्ण निर्माण में जिम्मेदार कोरम पूरा करते रहे। क्या कहते है जिम्मेदार बीडीओ राजेश श्रीवास्तव ने इस बाबत कहा कि जानकारी मिली है और जेई के माध्यम से जांच शीघ्रता से करवाई जाएगी। मामला सही होने पर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button