गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसंत कबीरनगरसिद्धार्थनगर

संतकबीरनगर : आगामी त्योहारों को डीएम व एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

आपसी सौहार्द एवं एक दूसरें की भावनाओं के आदर के साथ मनाये त्योहार-एसपी

दैनिक बुद्ध का सन्देश
संतकबीरनगर। श्रावण मास, मोहर्रम, नाग पंचमी सहित आगामी त्योहारों में शांति सुरक्षा, कानून व्यवस्था का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने एवं त्यौहारों को परम्परागत तरीके से आपसी भाई चारे के साथ शांतिपूर्वक मनाये जाने के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक प्रभारी जिलाधिकारी जय प्रकाश व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।प्रभारी जिलाधिकारी ने जनपद की शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए त्योहारों को आपसी ताल-मेल, अमन पसंदी से भाई-चारें के साथ मनाने की अपील किया। उन्होंने जनपद के विभिन्न इलाकों में कानून व्यवस्था, बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में उपस्थित ग्राम प्रधानों, एवं समिति के सदस्यों से फीडबैक प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरू सहित अन्य सम्भा्रन्त नागरिकों ने प्रशासन के साथ अपने सामान्य परिचय के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में अमन चौन, आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारो को मनाये जाने की परम्परा की याद दिलाते हुए आगामी त्योहारो को भी मिल-जुल कर मनाये जाने का आश्वासन दिया।प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी त्योहार परम्परागत तरीके से पूर्व की भांति हर्साेल्लास के साथ मनाये जायेगें, किसी भी नई परम्परा की शुरूआत कदापि नही होनी चाहिए।

उन्होंने किसी भी समस्या अथवा शिकायत की दशा में तत्काल प्रशासन/पुलिस प्रशासन को सूचित करने की भी अपील की। प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट ने आये हुए सभी सम्भ्रान्त नागरिको को आगामी त्योहारो को हर्षाेल्लासपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए शुभकामना देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।बैठक में पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित शांति समिति के सदस्यों, सम्भ्रान्त नागरीकों सहित समस्त जनपदवासियों से त्यौहारों को शांति प्रिय ढंग से एक दूसरें की भावनाओं के आदर के साथ मनाये जाने की अपील करते हुए कहा कि इस बार दिनांक 22 जुलाई से 19 अगस्त 2024 तक श्रावण मास के दौरान काबड़ियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न शिवालयों पर जलाभिषेक किया जाएगा। उन्होंने श्रावण मास के दौरान पड़ने वाले 05 सोमवार पर तामेश्वर धाम सहित सभी शिवालयों पर विशेष सतर्कता एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश सम्बंधित पुलिस विभाग के अधिकारियों को देते हुए कहा कि तामेश्वर धाम मंदिर पर कन्ट्रोल रूम बना दिया जाए, जहां-जहां कैमरे की आवश्यकता हो वहा पर कैमरा लगाया जाए। त्यौहार अथवा पूजा अर्चना के दौरान किसी भी प्रकार से अस्त-शस्त्र का प्रदर्शन न किया जाए। सभी शिवालयों में साफ-सफाई एवं एप्रोच मार्ग को सही कर लिया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को अधिकारियों को निर्देश दिये कि मोहर्रम के दौरान बनाये जाने वाले ताजिया को कहा-कहा बनाया जा रहा वहा पर स्वंय विजिट कर इसे सुनिश्चित कर लें कि ताजिया की उचाई आदि मानक के अनुसार होनी चाहिए। किसी भी घटना/अव्यवस्था पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी की जवावदेही सुनिश्चित करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर व्यापार बंधु पदाधिकारी बनर्जी लाल अग्रहरि, नगर पंचायत मगर प्रतिनिधि नुरुज्जमा अंसारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, उप जिलाधिकारी धनघटा रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी संजीव राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ब्रजेश सिंह, सहायक अभियन्ता पीडब्लूडी विमल कुमार, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, ई०ओ० हैसर उमेश कुमार, ई० ओ० मगहर वैभव सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, समस्त थाना प्रभारी सहित सम्बंधित अधिकारी, शांति समिति के सदस्यगण एवं सम्भ्रान्त नागरिक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button