सिद्धार्थनगर : पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है, इसे लेकर रहेंगे
स्नातक निर्वाचन में 10 हजार मतदाता बनायेगा शिक्षक संघ-रंजीत सिंह
दैनिक बुद्ध का संदेश
बढ़नी/सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक गांधी आदर्श इंटर कॉलेज बढ़नी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गुलाब चंद मौर्या व संचालन जिला मंत्री राम विलास चौधरी ने किया। बैठक में शिक्षकों से संवाद करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष मारकण्डेय ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है, संघर्षों के दम पर इसे लेकर रहेंगे। स्नातक चुनाव में माध्यमिक शिक्षक संघ दस हजार मतदाता बनायेगा। इसके लिए जनपद के नौगढ़, बाँसी, डुमरियागंज, इटवा व शोहरथगढ़ में जिम्मेदार शिक्षकों को दायित्व दिया गया है।
उन्हे मतदाता फार्म भी उपलब्ध करा दिया गया है। मंडलीय मंत्री गोरखपुर रंजीत सिंह ने कहा कि स्नातक चुनाव में संगठन अपनी ताकत का एहसास करायेगा। हम निर्वाचन क्षेत्र के सभी 17 जनपदों में स्नातक मतदाता बनाने के लिए जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैँ, और संगठन के समर्पित सिपाही के रूप में काम कर रहे हैँ। मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक हितों की रक्षा के लिए आर-पार का संघर्ष होगा। संगठन पुरानी पेंशन, वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाने, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित कराने, चिकित्सा भत्ता दिलाने व आन लाइन स्थानतरण प्रक्रिया को लागू कराने की निर्णायक लड़ाई लड़ रही है। वर्ष 2022क के बोर्ड परीक्षा के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान इसी सप्ताह में करा दिया जायेगा। एनपीएस् को अपडेट करने, पदोन्नति, चयन व प्रोन्नत वेतन की पत्रावलियों का निस्तारण कराने के लिए निरंतर अधिकारियों के सम्पर्क हैँ। बैठक में मण्डलीय अध्यक्ष राम पूजन सिंह, प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा, जय प्रकाश वर्मा, अशोक कुमार, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार, संत प्रकाश, जुगल किशोर, अमित कुमार त्रिपाठी, श्रीकांत राय, अजय कुमार, कैलाश,बृजेंद्र कुमार, रश्मि सिंह, गरिमा चौधरी, रीना गुप्त, फजलु रहमान मलिक, मनोज खेत्री, भारत प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।