बांसी : अन्तिम दिन भारतीय जनता पार्टी कि तरफ से पूनम जायसवाल ने किया पर्चा दाखिल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी,सिद्धार्थनगर। नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन के दाखिला के अन्तिम दिन भारतीय जनता पार्टी कि तरफ से पूनम जायसवाल और भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राम सरन मौर्य ने पार्टी से अपने छोटे भाई कि पत्नी को टिकट न मिलने से नाराज होकर कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार के रुप में नीलम मौर्य का पर्चा दाखिल कराया। भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों के साथ उनके नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सोमवार को नामांकन दाखिला के अन्तिम दिन लगभग 11.30 बजे कांग्रेस पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी नीलम मौर्य ने एस डी एम कोर्ट में पहुंच कर उपजिलाधिकारी/रिटर्निग ऑफिसर प्रमोद कुमार के समक्ष दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिला के दौरान भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए राम सरन मौर्य, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष काजी सुहेल, अभिनय राय, कृष्ण बहादुर सिंह, मनोज श्रीवास्तव ,राजन श्रीवास्तव सन्तोष अग्रहरी, मोबीन खान पप्पू खान गुडडू गुप्ता, कन्हैया मौर्य, अजय वर्मा, लालता वर्मा, चीनक चौधरी, राजेश कुमार और अंगद मौर्य मौजूद रहे। अपराह्न एक बजे के लगभग भाजपा प्रत्याशी पूनम जायसवाल ने तीन सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिला के समय पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीराम चौहान, पूर्व सांसद अस्टभूजा शुक्ला, पूर्व काबीना मंत्री व बांसी विधायक जय प्रताप सिंह, केशभान राय, राघव पाण्डेय, ईश्वर चन्द्र दूबे, अभय प्रताप सिंह, सोनू जायसवाल जगजीवन गोड, पूर्व नपा अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव आदि सहित अन्य तमाम लोग उपस्थित रहे। नामांकन के अन्तिम दिन अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों ने तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि सदस्य पद के लिए पांच फार्म कि बिकी हुई तो सभासद पद हेतु 36 लोगों अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।