गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : चेयरमैन बढ़नी सुनील अग्रहरी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बढ़नी/सिद्धार्थनगर। अपना दल (एस) के विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा के धरना प्रदर्शन में एक नया खुलासा सामने आया है। आपको बता दें कि पंचायत अध्यक्ष बढ़नी सुनील अग्रहरि ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए शोहरतगढ़़ विधायक के धरना प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं। वहीं विधायक विनय वर्मा के धरना प्रदर्शन में बोर्ड की कोई सहमति और सम्बन्ध नहीं है।चेयरमैन बढ़नी ने बताया कि सदस्य विधान सभा शोहरतगढ़ विनय वर्मा द्वारा निहित स्वार्थों के कारण पुलिस प्रशासन सिद्धार्थनगर के विरुद्ध किये जा रहे धरने का समर्थन किया गया है। उक्त रस से सरकार की छविधूमिल हो रही है। वहीं नगर पंचायत बढ़नी की सभासद दीपमाला ने आरोप लगाया कि मेरे लेटर पैड पर यह कहकर मोहर सहित हस्ताक्षर लिया गया कि सभासद की बैठक है, लेकिन कुछ लोगों ने धरने का समर्थन करने में उसी लेटर का दुरुपयोग किया, जिसमें मेरा कोई सम्बन्ध नहीं हैं।

14-09-24 को किसी भी पत्र पर मेरा कोई भी हस्ताक्षर व मोहर मान्य नहीं है, इसे शून्य माना जायें। सभासद आसमा खातून ने ने भी बताया कि कुछ लोगो अन्धकार में रखकर मुझसे मेरे लेटर पैड पर मोहर सहित हस्ताक्षर यह कहकर करवाया कि बोर्ड की बैठक करवायेंगे। मेरे लेटर पैड में विधायक विनय वर्मा के समर्थन में किये दुरुपयोग से जिससे मेरा कोई सम्बन्ध नहीं है। मुख्यमंत्री लिखे पत्र में चेयरमैन सुनील अग्रहरि, सभासद दरख्शा, सभासद मो0 अकबर, सभासद दीपमाला, सभासद आसमां खातून व सतीश चन्द्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button