सिद्धार्थनगर : डा राजेश अग्रहरी बने आयुर्वेद संघ के जिलाध्यक्ष
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। प्रांतीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ की जिला इकाई का निर्वाचन बुधवार को संपन्न हो गया। निर्वाचन कार्य मुख्यालय स्थित एक निजी होटल पर संपन्न हुआ।क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. विजय बहादुर बतौर संरक्षक निर्वाचन के दौरान मौजूद रहे।जनपद के आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सक बुधवार को पूर्व निर्धारित निर्वाचन प्रक्रिया के तहत सभी जिला मुख्यालय स्थित एक निजी होटल पर उपस्थित हुए। निर्वाचन प्रक्रिया में सर्वप्रथम अध्यक्ष पद के लिए हुई वोटिंग में डा.राजेश अग्रहरी जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद के लिए डा लक्षण प्रसाद,डा लालमणि,सचिव पद के लिए डा अजय कुमार यादव,महिला प्रभाग के लिए उपाध्यक्ष पर डा.हिना खातून का निर्वाचन हुआ।उपसचिव पद के लिए डा शेर बहादुर,डा मोहम्मद दानिश और डा संयोगिता वर्मा चुनी गईं।वहीं आय व्यय निरीक्षक पद के लिए डा सरल चंद्र तो वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए डा अनुराग मिश्र, डा नीरज त्रिपाठी और डा मोनिका सिंह निर्वाचित हुई।