सिद्धार्थनगर : छात्राओं ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली
स्कूल चलो अभियान रैली एवं संचारी रोग जागरूकता रैली का भव्य कार्यक्रम का आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुई विकास क्षेत्र खुनियांव जनपद सिद्धार्थनगर के प्रांगण में मतदाता जागरूकता रैली, स्कूल चलो अभियान रैली एवं संचारी रोग जागरूकता रैली का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान पप्पू चौरसिया की उपस्थिति रही साथ में ग्राम सभा के सम्मानित अभिभावकगण एवं प्रबंध समिति के सदस्य गण की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर एवम दीप प्रज्जवलित से प्रारम्भ हुआ।
मतदाता जागरूकता रैली ,स्कूल चलो अभियान रैली एवं संचारी रोग जागरूकता अभियान रैली को ग्राम प्रधान पप्पू चौरसिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया यह रैली महुई ग्राम सभा से होते हुए गैसडा कुटी चौराहा से जब जौवा तक गई उसके बाद पुनः पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुई के प्रांगण में खत्म हुई। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय गैसडा के बच्चे और सम्मानित शिक्षक गण और प्राथमिक विद्यालय महुई के बच्चे और सम्मानित शिक्षक गण के साथ साथ तमाम अभिभावकगण की उपस्थिति रही। रैली को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान पप्पु चौरसिया ने बताया कि मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा लोग मत प्रतिशत को बढ़ाए जिससे लोकतंत्र को मजबूती प्रदान हो।
प्रधानाध्यापक अभय कुमार पांडे ने रैली को संबोधित करते हुए बताया की स्कूल चलो अभियान संचारी रोग जागरूकता अभियान एवं मतदाता जागरूकता अभियान का प्रतिदिन प्रार्थना सभा में सभी बच्चों को बताया जाता है आप सभी लोग अपने-अपने अभिभावकों को सरकार की जनहित कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाएं जिससे भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया जा सके। सहायक अध्यापक मुकेश कुमार ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया की भारत देश को मजबूत बनाने में हम लोगों को मतदान करने के लिए अपने सारे काम छोड़ पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद करना होगा। कार्यक्रम में अभय कुमार पांडेय, मुकेश कुमार, विद्यावती, लाल कुमार, शारदा देवी, इंद्रावती, निर्मला, शांति देवी, लक्ष्मण, प्रकाश नाथ त्रिपाठी, रविनाथ त्रिपाठी, ज्योति शुक्ला, अंजू दूबे, मुकेश सिंघल, अबुबकर अंसारी, उर्मिला देवी, रोहित गुप्ता, रणवीर, अमित कुमार, शशिप्रभा, सोनमती आदि मौजूद रहे।