गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

नौतनवां: एस एस बी संग बैठक कर मानव तस्करी को रोकने के लिये कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

दैनिक बुद्ध का संदेश
कैंपियरगंज/नौतनवां। एस एस बी 66 वीं बटालियन कैम्पियरगज के कार्यवाहक कमांडेंट तनीष कुमार के निर्देशन, एस एस बी की ए एच टी यू के प्रभारी बी जडेजा की उपस्थिति, कारितास इण्डिया, दिल्ली के मार्गदर्शन में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा नौतनवां एवं नेपाल, भैरहवा ने संयुक्त रूप से मानव तस्करी रोकने हेतु एस एस बी साथियों का ओरिएंटेशन एवं नालेज शेयरिंग बी ओ पी सूंड़ी घाट एवं 66 वीं बटालियन के मुख्यालय दोमुहानी छपवा में किया गया। जिसका उद्घाटन एस एस बी, बी ओ पी,ए एच टी यू के प्रभारी एवं प्रशिक्षकों के दीप प्रज्वलन से हुआ।

उसके बाद कारितास इण्डिया लखनऊ के कार्यक्रम अधिकारी, प्रशिक्षक अनिमेष विलीयन्स ने मानव तस्करी केस की पहचान, फालोअप एवं कानूनी प्रक्रिया पर समूह चर्चा, एवं रोल प्ले के माध्यम से जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि भारत नेपाल के बीच एक समझौता (एम ओ यू) होना नितांत आवश्यक है, ताकि मानव तस्करी रोकने में मदद मिल सके। प्रशिक्षक श्रवण कुमार ने कहा कि मानव तस्करी मांग एवं आपूर्ति के सिद्धांत पर बढ रहा है। प्रशिक्षक पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर के कार्यक्रम समन्वयक ने मानव तस्करी के कारण एवं निवारण पर जोर देते हुए परिचर्चा के माध्यम से एस एस बी साथियों के साथ नालेज शेयरिंग किया। शुभ अवसर नेपाल, भैरहवा के कार्यकर्ता निजामुद्दीन पठान ने नेपाल सरकार के द्वारा उठाए गए कदम के बारे में ओरिएंटेशन किया। कृष्ण कुमार ने यह भी बताया कि एस एस बी को अगर बार्डर क्षेत्र में बच्चा 0-18 वर्ष का मिलता है तो बेहिचक 1098 चाइल्डलाइन की मदद लेवें, स्थानीय पुलिस थाना में भी सुचित करें। 18 वर्ष से उपर होने में सबसे पहले पुलिस 112, स्थानीय पुलिस थाना, मानव तस्करी रोधी थाना महराजगंज को फोन करके सुचना देनी है। इस दौरान किशोर न्याय अधिनियम (देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 पर समान समझ विकसित हेतु प्रश्नावली फार्मेट पर टेस्ट हुआ। अन्त में एस एस बी, बी ओ पी के प्रभारी राहुल नेगी, प्रभारी एस एस बी 66 वीं बटालियन मुख्यालय दोमुहानी,छपवा के रिंकू मोजुमदार ने अपने संबोधन में कहा कि (पी जी एस एस) पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति एवं शुभ अवसर ग्राम नेपाल भैरहवा दोनों संस्थाओं द्वारा किया गया यह क़दम काफी सराहनीय है। मानव तस्करी रोधी युनिट एस एस बी के प्रभारी जी बी जडेजा ने बताया कि मानव तस्करी रोकने में सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। कार्यक्रम के दौरान 66 वीं एस एस बी के ए एच टी यू टीम के उप निरीक्षक, सदस्य हेड कांस्टेबल सुरयमनि, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, मनीष कुमार, विनोद कुमार, चिंकू झा, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के इण्टरवेसन आफिसर श्रवण कुमार, सुगम कर्ता कृष्ण कुमार, बूथ स्टाफ पुष्पा चौधरी, शुभ अवसर ग्राम नेपाल भैरहवा के निजामुद्दीन पठान, सुनीता सहित दर्जनों जवान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button