सिद्धार्थनगर: उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष बनाए गए राकेश दत्त त्रिपाठी
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। मंगलवार को भीम चंद ज्वेलर्स के मीटिंग हाल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक नरेश अग्रवाल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने जनपद के सफल व्यवसाई एवं नगर पालिका परिषद के भावी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राकेश दत्त त्रिपाठी को जिलाउपाध्यक्ष नियुक्त किया है इस अवसर पर राकेश दत्त त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी के सानिध्य मे मुझे जिलाउपाध्यक्ष नियुक्त किया गया गया!
मै इसके लिए सभी व्यापारी बंधुवो एवं जिलाध्यक्ष अजय कसौधन , जिला महामंत्री भीमचंद कसौधन , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय कसौधन , हमारे मित्र और संगठन के मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ,याहिया भाई, रमन , उमेश साहू , अनिल बड़े भाई राहुल श्रीवास्तव एवं जिले के सभी सम्मानित पदाधिकारियों का ह्रदय तल से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह विश्वास दिलाता हूँ की संगठन के हित एवं व्यापारी हित मे सदैव तत्पर रहूँगा।