गोरखपुर: हरनहीं चौकी पुलिस को मिली सफलता
कर्सर...............28 जून को बांसगांव थाना क्षेत्र मैं हुई 8000 लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश
दैनिक बुद्ध को संदेश
हरनहीं/गोरखपुर। बांसगांव थाना क्षेत्र हरनही चौकी क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे हैं बदमाशों को मुखबिर द्वारा सूचना चौकी इंचार्ज अखिलेश तिवारी को दी गई दो बदमाश अपाची गाड़ी से बल्लो चक मोड़ पर बैठकर लूट की योजना बना रहे हैं अगर समय पर पहुंचते हैं
तो बदमाश पकड़े जाएंगे तभी चौकी इंचार्ज अखिलेश तिवारी तत्परता दिखाते हुए मैं फोर्स के साथ घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तभी बदमाश अपाची गाड़ी से भागने का प्रयास किया चौकी इंचार्ज अखिलेश तिवारी, एसएसआई लक्ष्मी नारायण द्विवेदी, एसआई अनीस सिंह, कांस्टेबल दीपक यादव, कांस्टेबल देवेश, विकास यादव, द्वारा चारों तरफ से घेराबंदी कर तभी चारों तरफ से घिरा देख बदमाश भागने का प्रयास किया पुलिस द्वारा बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया पकड़े गए बदमाश की पहचान अवधेश निषाद ग्राम बल्लो चक थाना बांसगांव के रूप में हुई उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा पकड़े गए बदमाश के पास लूट में प्रयुक्त अपाची गाड़ी यूपी 53 डी वी 2893 व 2000 लूट की रकम बरामद हुई है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया 30 जून को पानापार के पास 8000 रुपए की लूट शराब व्यापारी के के मुनिब से मैंने की थी मुनिब को बुलाकर लुटेरे को आमना सामना कराया गया तो मुनिब द्वारा बताया गया यही व्यक्ति मेरे साथ लूट की थी। पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।