गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर: पीड़ित पक्ष ने प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी से लगाया न्याय की गुहार

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। जिले में अपराध को लेकर अधिकारियों के दावे की बात करें तो अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने की कवायद की बात की जा रही है और अपराध और अपराधी की जगह जेल है के दावे किया जा रहा है । लेकिन जमीनी स्तर पर दावे धराशाई नजर आ रहे । मामला ग्राम पंचायत लम्बीकोहल थाना हरैया जनपद बलरामपुर का है प्रार्थी जहां का मूल निवासी है ।

जो इस समय ग्राम पंचायत केसरगंज मशमूले बेलभरिया थाना हरैया के निवासी हैं जिनको अपराधी प्रवृत्त के विपक्षी का चिंताराम पुत्र शीतला प्रसाद ओंकार ओम प्रकाश ओमपाल संतोष श्याम जी कन्हैया रामजी सत्यदेव पुत्र गण चिंताराम जो काफी शर्कश है और स्थानीय लोग सुरक्षित नही और गांव की बहन बेटियों की इज्जत भी इनसे सुरक्षित नहीं देखी जा रही है प्रार्थीगण ने बताया की दिनांक 11 ,8,22 को सुबह के 8रू00 बजे केशर गंज चौराहे पर जब चंद्रिका प्रसाद रामफेरे , राजू पुत्र चंद्रिका प्रसाद निवासी ग्राम बनकटी मशमूले लंबीकोहल में चाय पी रहे थे तभी विपक्षी गण पहुच अकारण लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से मारपीट किया और बराबर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं इससे प्रार्थीगण काफी भयभीत है।वहीं पीड़ित ने बताया के विपक्षी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है और तीन हत्या भी कर चुके हैं । जिनके खिलाफ थाना हरैया में मुकदमा पंजीकृत है जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने जिलाधिकारी से अपने जान-माल और इज़्ज़त को लेकर न्याय की गुहार लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र दिया है और विपक्षीगण से सुरक्षा प्रदान करने की अपील की है तो वही अपराधियों पर जांच और कार्रवाई की मांग भी की है जिससे पीड़ित उनके आतंक से छुटकारा पा सके।और उनका आपराधिक मामले एच एस खुलवा उनके विरुद्ध जाच कर कार्यवाही करने की मांग की है।

 

Related Articles

Back to top button