बांसी : तहसील दिवस में फिर प्रभावी रहा राजस्व का मामला
18 शिकायतों में निस्तारण रहा शून्य
दैनिक बुद्ध का संदेश
18 शिकायतों में निस्तारण रहा शून्य
बांसी,सिद्धार्थनगर। स्थानीय तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुआ। शनिवार को शिवरात्रि पड़ने के कारण समाधान दिवस का आयोजन निर्धारित दिवस पर नहीं हुआ था। पूर्वान्ह 10.30 से चले कार्यक्रम में समस्या लेकर आने वालों की संख्या औसतन काफी कम रही। इस दौरान कुल 18 मामले प्रस्तुत हुए, जिसमें राजस्व विभाग फिर शीर्ष पर रहा।
आए हुए मामलों में राजस्व के 13, पुलिस विभाग के 03 और विद्युत विभाग से 02 मामले आए। मौके पर किसी भी मामले का निस्तारण नहीं संभव हुआ। सभी मामलों को संबंधित विभाग के जिम्मेदारों को सौंप कर शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान तहसीलदार संजीव दीक्षित, नायब तहसीलदार के अतिरिक्त अन्य विभागों के जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद रहे। इस बारे में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि संबंधित मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।