सिद्धार्थनगर : रतन सेन महाविद्यालय में पाँच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। रतन सेन महाविद्यालय, बाँसी, सिद्धार्थनगर में दिनांक 14 मई 2024, दिन-मंगलवार को पाँच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत के साथ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को स्काउट गाइड प्रार्थना, झण्डा गीत एवं स्काउट गाइड के नियमों की जानकारी प्रदान की गई। यह प्रशिक्षण जिला संगठन कमिश्नर स्काउट हरिश्चंद्र यादव के मार्गदर्शन में प्रारम्भ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सन्तोष कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को स्काउट गाइड के महत्त्व को बताते हुए अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को साझा किया और समस्त प्रशिक्षुओं को शिविर के दौरान होने वाले समस्त कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्षा एवं रेंजर्स लीडर डॉ. किरन देवी ने किया।
डॉ. किरन देवी ने बताया कि शिविर के दौरान प्रशिक्षुओं को विविध जीवन कौशलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जो उनके भावी जीवन में किसी भी प्रकार की विषम परिस्थितियों से निपटने के योग्य बनाएगा। महाविद्यालय के बी.एड. विभाग के सीनियर असिस्टेन्ट प्रोफेसर एवं रोवर्स लीडर डॉ. हंसराज कुशवाहा ने प्रशिक्षुओं को स्काउटिंग के इतिहास एवं नियमों के विषय में बताया। कार्यक्रम के दौरान प्रो. शरीफुद्दीन, डॉ. रामबाबू पाल, डॉ. मनोज कुमार सोनकर, डॉ. अरविन्द कुमार मौर्य, डॉ. विकास कुमार सिंह, डॉ.मनीष कुमार भारती, डॉ. अखिलेश कुमार उपाध्याय, डॉ. विकास सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. रविरेश सिंह एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।