गोरखपुर : पीड़ित को नहीं मिल रहा न्याय शासन से लगाई न्याय की गुहार
कर्सर...............बूढ़ा बाप चीख रहा न्याय के लिए आखिर प्रशासन क्यों है मौन
दैनिक बुद्ध का सन्देश/अरूण शर्मा
गोला,गोरखपुर। नगर पंचायत गोला वार्ड नं 15 गोपालपुर स्थित एक विवादित नाला 15 दिनों से लोगों का आने जाने से लेकर जीना दुर्लभ कर दिया है गोपालपुर चौराहा समीप स्थित वार्ड नं 15 अली मुल्लाह गुड्डू के मकान के समीप नाले की खुदाई हो जाने से पीड़ित परिवार शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है बताते चलें अली मूला गुड्डू नगर पंचायत गोला गोपालपुर वार्ड नं 15 के निवासी हैं। पत्रकार वार्ता कर अली मूला ने बताया गोपालपुर चौराहे के समीप स्थित मेरी रियासती जो आराजी नंबर 709 मी रकबा.006 हे. व आराजी नं 710 मी रखवा 1.0345 हे. के पूर्वी जूज पर स्थित है। मकान के स्टे नाली की खुदाई हो जाने के कारण अली मुल्लाह एवं उनका पूरा परिवार सदमे में है शासन-प्रशासन के गुहार लगाने के बावजूद भी न्याय की भीख मांग रहे हैं यहां तक की थाना दिवस तहसील दिवस पर कई बार इस समस्या को लेकर तहरीर दिए हैं लेकिन प्रशासन राजस्व का मामला और नगर पंचायत का दिखा कर उन्हें अस्वस्थ कर दे रही है इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां भी अली मूला ने भी तहरीर दिया है लेकिन वह इस न्याय के आस में बैठे हैं
कि आखिर कब मिलेगा न्याय अली मूला ने इस मामले में बताया कि मैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर को भी तहरीर दे चुका हूं मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी शिकायत किया हूं लेकिन अभी तक न्याय 15 दिनों के बाद भी न्याय नहीं मिल पाया है। मेरा इस घर से निकलना दुर्लभ हो गया है वहीं गुड्डू ने बताया बूढ़ा बाप को लेकर कहां जाएं किधर जाएं कुछ समझ में नहीं आ रहा है। निर्दल सभासद प्रतिनिधि पर आरोप लगाते हुए कहा पूर्व नगर पंचायत के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रचारक होने के कारण सभासद प्रतिनिधि सीताराम मद्धेशिया वार्ड नं 15 के प्रतिनिधि ने मुझे प्रचार करने को कहा लेकिन मैं भाजपा का समर्थक होने के कारण मैं उनका प्रचार नहीं कर सका वही पुरानी रंजिश को लेकर मेरे ऊपर हर कोशिश कर दबाव बना रहे हैं न्यायालय के आदेश के स्टे के बाद भी अब वह मेरे मकान के सामने 6 फुट गहरा नाले की खुदाई कर दिए हैं जिससे मेरा और मेरे परिवार का रहना दुर्लभ हो गया है। ’क्या है पूरा मामला’…. अली मुल्लाह गोपालपुर कस्बे में स्थित वार्ड नंबर 9 में अपने रियासती मकान के समीप नाले की खुदाई की गई है न्यायालय के आदेश पर भी नहीं मामला नहीं रुका हैं।