गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : रामजानकी मंदिर परिसर में परंपरागत तरीके से सम्पन्न हुआ फलाहार कार्यक्रम

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शरदीय नवरात्रि दुर्गा अष्टमी के अवसर पर सोमवार को स्थानीय रामजानकी मंदिर परिसर में नगर अध्यक्ष बबिता कसौधन की अगुवाई में फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जगदम्बिका पाल समेत स्थानीय विधायक विनय वर्मा, राजा योगेन्द्र प्रताप सिंह, मंदिर महंत बाबा घनश्याम गिरि, निवर्तमान जिलाध्यक्ष हियुवा रमेश गुप्ता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कौशलेंद्र त्रिपाठी, निवर्तमान जिला महामंत्री अजय सिंह, हनुमानगढ़ी महंथ बाबा बलरामदास जी महाराज, पूर्व लोकसभा समन्वयक राममिलन त्रिपाठीभाजपा नेता योगेन्द्र जायसवाल, शिवपति इण्टर कालेज के प्राचार्य डॉ नलिनीकांत मणि त्रिपाठी, त्रिलोकी नाथ पाण्डेय आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम में पहुँचे मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों में रामजानकी मन्दिर में भगवान का दर्शनकर पूजन आदि किये। कार्यक्रम में आये बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों को माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि शीघ्र ही शोहरतगढ़ को सैनिक स्कूल मिलने वाला है। सिद्धार्थनगर जनपद 1 डिस्ट्रिक्ट 1 प्रोडक्ट के बाद सैनिक स्कूल के नाम से भी जाना जाएगा, यहाँ से पढ़ाई करके लोग उच्च पदों पर आसीन होंगे, 20 मिनट के संबोधन में उन्होंने स्व० सुभाष गुप्ता के कार्यकाल की बातों समेत विकास से संबंधित अनेक बातों को साझा किया। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि मैं बोलने से ज्यादे कार्य करने में विश्वास रखता हूँ। शोहरतगढ़ की जनता की और यहाँ की डेवलेपमेंट को लेकर हर संभव प्रयास किये जायेंगे, उन्होंने यह भी कहा कि शोहरतगढ़ के सम्मान के साथ कभी भी समझौता नही किया जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम को राजा योगेन्द्र प्रताप सिंह, मंदिर महंत बाबा घनश्याम गिरि, निवर्तमान जिलाध्यक्ष हियुवा रमेश गुप्ता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कौशलेंद्र त्रिपाठी, निवर्तमान जिला महामंत्री अजय सिंह, हनुमानगढ़ी महंथ बाबा बलरामदास जी महाराज, भाजपा नेता योगेन्द्र जायसवाल, शिवपति इण्टर कालेज के प्राचार्य डॉ नलिनीकांत मणि त्रिपाठी, त्रिलोकी नाथ पाण्डेय, सुनील अग्रहरि आदि भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता ने कहा कि वह अपने पिता स्व० सुभाष गुप्ता के पदचिन्हों पर चलकर विकास की सृंखला बनाएंगे। मूलभूत आवश्यकताओं में पानी, सड़क समेत वैवाहिक भवन के निर्माण को लेकर अनेक बातों को साझा किया। इस दौरान दुर्गा पूजा संचालन समिति केदीनानाथ अग्रहरि, कृष्णचंद पुरी, रामशंकर मद्धेशिया, चिनकू अग्रहरि, नंदू गौड़, राजेश कसौधन, संजू पाण्डेय, धर्मेंद्र अग्रहरि, सोनू निगम, अशोक दूबे, प्रमोद पाण्डेय, मोहित तिवारी, दुर्गा पटवा, हरीश शर्मा, बैजनाथ कन्नौजिया, रामवृक्ष कन्नौजिया, शिवरतन कन्नौजिया, तेजू मद्धेशिया आदि पदाधिकारियों समेत सीओ जयराम, इंस्पेक्टर पंकज कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button