गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरब्रेकिंग न्यूज़

तहसीलदार गोला ने नविन पर्ती और उसर जमीन को बुलडोजर चला कर कब्जा मुक्त कराया

गोला,गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत डेहरीभार में जल जीवन मिशन के तहत बनने वाली पानी की टंकी के लिए चयनित जमीन पर गांव के ही कुछ लोग काबिज थे। दो बार पैमाईश के बाद भी उस पर निर्माण कार्य नही हो पा रहा था। तीसरी बार पुनः प्रधान मधु सिंह के आग्रह पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अभिलेखीय और स्थली जांच कर मौके पर आवश्यकता अनुसार सीमांकन कार्य करते हुए पानी की टंकी के लिए जमीन आवंटित कर बुलडोजर लगा कर चिन्हित कराया गया। डेहरीभार प्रधान मधु सिंह ने उप जिलाधिकारी गोला को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए अनुरोध किया था कि। हमारे ग्राम पंचायत के आराजी नम्बर 254, 256,259और 471 पर अबैध कब्जा है। जब कि यह सरकारी भूमि है। शुक्रवार सुबह 10 बजे बृजमोहन शुक्ल तहसीलदार गोला और धिरेन्द्र कुमार राय एस ओ गोला की संयुक्त टीम डेहरीभार गांव पहुच कर कड़ी मसक्कत के साथ अ. स. 254 का आवश्यकता अनुसार सीमांकन कार्य कराया।भू मानचित्र से अधिक रक्बा और भुमिधरी के रकबे को छोड़कर उपलब्ध ग्रामसभा की जमीन में से जल जीवन मिशन के तहत बनानेवाली पानी की टंकी के निर्माण हेतु 20 डिस्मिल भूमि बुलडोजर लगा कर चिन्हित कर दे दी गई। जब कि 256,259और471 की पैमाईस समयाभाव के कारण अभी नही हो सकी। यहां पर राजस्व टीम के लेखपाल ओमप्रकाश यादव, अवधेश लाल, सुबाष आदि और पुलिस टीम में एस आई अविनाश सिंह, सिपाही ऋषिकेश यादव, दिवाकर, प्रधान प्रतिनिधि डा राणा सत्यप्रकाश सिंह सिसौदिया सहित गांव के संभ्रांत लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button