सिद्धार्थनगर : सभी नलकूप संचालित हो ,किसानों को सिंचाई में कोई समस्या न होने पाये- जिलाधिकारी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। बुद्धवार को जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में डा0 अम्बेडकर सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम उपकृषि निदेशक द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्त को पढ़ा गया, जिसमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने किसान दिवस में उपस्थित किसानों की समस्याओं को सुना गया। जिला कृषि अधिकारी से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा लाभार्थियों के खाते में धनराशि प्रेषित कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी नलकूप संचालित हो जिससे किसानों को सिंचाई में कोई समस्या न होने पाये तथा नहरो में पानी अन्तिम टेल तक पहुॅचाना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर छुट्टा गोवंश को गौशाला में पहुॅचाये। जिलाधिकारी ने किसानों के लोन के प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करने का निर्देश दिया। जिला पूर्ति अधिकारी को मृतक लाभार्थियों की जांच कराकर उनका नाम काटने तथा पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ने का निर्देश दिया गया। किसान सम्मान निधि के पात्र लाभार्थियों की समस्याओ का निराकरण कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को संबधित अधिकारियों को प्रेषित करके उनकी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराये। जिलाधिकारी द्वारा किसानो की अन्य समस्याओ को सुना गया तथा उसके निस्तारण हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। उपकृषि निदेशक अरविंद विश्वकर्मा द्वारा बैठक में आए हुए समस्त अधिकारीगण व सम्मानित कृषको को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एम0पी0सिंह, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी शिवदत्त, सहायक अभियन्ता नलकूप तथा किसान यूनियन के समस्त पदाधिकारी एवं किसान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।