सिद्धार्थनगर : निपुण लक्ष्य प्राप्ति में समन्वय आवश्यक- बीडीओ सदर
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी सहयोग एवं समन्वय अत्यंत आवश्यक है। ब्लॉक संसाधन केंद्र नौगढ़ में आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण समारोह में यह विचार बीडीओ नौगढ़ अरूण कुमार श्रीवास्तव ने प्रधानाध्यापकों, ग्राम प्रधानों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। बीडीओ सदर ने ग्राम प्रधानों से परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प योजना के अन्तर्गत सभी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने हेतु अभिप्रेरित करते हुए शिक्षकों से निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु तथा अभिभावकों को बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म, स्वेटर आदि उपलब्ध कराते हुए नियमित गृह शिक्षण कार्य हेतु अभिप्रेरित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र गंगा मिश्र तथा जिलाध्यक्ष चंद्रमणि यादव ने स्कूलों के कायाकल्प सहित सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्धता का विश्वास दिलाया। बीईओ धर्मेन्द्र कुमार पाल ने विद्यालयों के कायाकल्प के लिए ग्राम प्रधानों का आभार व्यक्त करते हुए शौचालय, पेयजल एवं अन्य मूलभूत आवश्यक्ताओं की व्यवस्था में सहयोग का अनुरोध किया। नियाज़ कपिलवस्तुवी के संचालन में संपन्न कार्यक्रम को शिक्षक नेता सुभाष वरूण, विजयेन्द्र मिश्रा, किरन उपाध्याय, उपेन्द्रनाथ उपाध्याय आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में धर्मेन्द्र सिंह, जितेंद्र मिश्रा, विरेंद्र गुप्ता, सत्येंद्र गुप्ता, रामकृष्ण चौरसिया, राजेश यादव, धर्मेन्द्र चौधरी, राजेश कुमार, आरती चौधरी, अमिता शुक्ला, रीता चौधरी, सुनीता वर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।