गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : मानव तस्करी की रोकथाम हेतु आयोजित हुई कार्यशाला

कर्सर..............मानव सेवा संस्थान द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित हुई कार्यशाला

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश वर्मा की अध्यक्षता में बुद्धवार को मानव सेवा संस्थान सेवा गोरखपुर द्वारा मानव तस्करी की रोक थाम हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मानव सेवा संस्थान सेवा के निदेशक राजेश मणि द्वारा बताया गया कि मानव तस्करी दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा संगठित अपराध है। मानव तस्करी को रोकना एक बड़ी चुनौती है। जिसको रोकने के लिए हम सभी को सजग होकर निगरानी करनी पड़ेगी। जिससे मानव तस्करी को रोका जा सके।

वर्तमान में मानव तस्कर विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपना कर मानव तस्करी का अंजाम देने पर लगे हुए हैं। स्कूल के ड्रेस में भी बच्चियों एवं बच्चों को भेजा जाता है, बसों का संचालन करने वाले ट्रैवलिंग एजेंट भी इसमें शामिल हो सकते हैं। ऐसे में हमारे सुरक्षाकर्मी अपने कड़ी निगरानी से बच्चों एवं बच्चियों को मानव तस्करी से बचाया जा सकता है। इस कार्यशाला के दौरान मानव सेवा संस्थान सेवा के कार्यक्रम समन्वयक रोहनसेन द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से डीसीआरबी रिपोर्ट प्रस्तुत कर व्यख्यान दिया गया। कार्यशाला में जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद रॉय, मानव सेवा संस्थान के जय प्रकाश गुप्ता, राम नरेश यादव, एएचटीयू के उप निरीक्षक जेपी राव, उपनिरीक्षक तरुण शुक्ला, सहित जनपद के समस्त थानो से आये बाल कल्याण पुलिस अधिकारीगण, एएचटीयू, एसजेपीयू के अधिकारी व कर्मचारीगण तथा एसएसबी 43 वीं वाहिनी के निरीक्षक व जवानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

Related Articles

Back to top button