सिद्धार्थ नगर : दैनिक बुद्ध का संदेश की खबर का असर अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलजोजर
दैनिक बुद्ध को संदेश
सिद्धार्थ नगर। दैनिक बुद्ध का संदेश की खबर का असर बुघ्वार को अलीगढवा में देखने को मिला। आप को बता दे कुछ दिन पहले ही दैनिक बुद्ध का संदेश की खबर ( डीएम साहब एक नजर इधर भी ) अलीगढ़वा में अतिक्रमण के लेकर था सारा बार्डर जाम से त्रस्त है
जिसका असर बुघ्वार को देखने को मिला भारत नेपाल सीमा के कस्बा अलीगढ़वा में प्रशासन का बुलजोजर चला जिससे सैकड़ों मकानों दुकानों द्वारा किया गये अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया।एक महीना पहले अवैध अतिक्रमण हटाने पीडब्ल्यूडी द्वारा नोटिस दिया गया था।सुबह आठ बजे से राजस्व,पुलिस,पीडब्ल्यूडी की टीम के साथ एसडीएम सदर प्रदीप कुमार यादव एवं सीओ सदर प्रदीप यादव के नेतृत्व में सुबह आठ बजे से पांच बुलजोजर द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु हुआ जो शाम तक चलता रहता।इस अवसर तहसीलदार सदर राम ऋषि रमन,राजस्व निरीक्षक शीतल प्रसाद द्विवेदी,क्षेत्रीय लेखपाल शशांक सौरभ,दुर्गेश पाण्डेय,रामकरन गुप्ता, अवनीश त्रिपाठी,सुधीर श्रीवास्तव,विनय पाण्डेय,शिव शंकर यादव, राजेश चाहर,प्रदीप कुमार, अनूप यादव,अमित चौधरी, संजय पाण्डेय,एई पीडब्ल्यूडी सीपी सिंह,जेई रविन्द्र यादव, तैयब,थानाध्यक्ष कपिलवस्तु सूर्य प्रकाश सिंह,प्रभारी निरीक्षक मोहाना संतोष सिंह,उपनिरीक्षक दिलीप यादव, श्रीप्रकाश सिंह,जितेन्द्र शाही सहित सैकड़ों पुलिस बल मौजूद रही।