गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : रतन सेन डिग्री कॉलेज द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला का किया गया आयोजन

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी/सिद्धार्थनगर। स्थानीय रतन सेन डिग्री कॉलेज में जिला सेवा योजन कार्यालय, सिद्धार्थनगर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौशल विकास मिशन सिद्धार्थनगर के संयुक्त तत्वावधान में रतन सेन डिग्री कॉलेज, बाँसी, सिद्धार्थनगर द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेला में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डॉ. राजा गणपित आर. रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में बाँसी के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह के बड़े पुत्र अधिराज प्रताप सिंह और छोटे पुत्र अभय सिंह रहे मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रांगण में आम के पौधे को लगाकर किया गया। उसके पश्चात सभी राजा रूद्र प्रताप सभागार में एकत्रित हुये। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सेवा योजन अधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्रा रहे, डॉ0 संतोष कुमार सिंह, प्राचार्य रतन सेन डिग्री कॉलेज ने सभी का स्वागत किया व सभी का आभार व्यक्त किया जिसमें देश की नामित कम्पनियां महक, हिन्दुस्तान आटो स्पेयर, एन.एस.डी.सी, एस.आई.एस., एस.बी.आई. लाइफ, एल.आई.सी. नियमसन हर्बल इण्डिया प्रा.लि. फ्लिपकार्ट, आमेजन, टाटामोटर्स, श्री बाला जी कन्स्ट्रक्शन्स प्रा.लि. द्वारा जिले व जिले के बाहर से आये हुये प्रतिभागियों का साक्षात्कार किया गया।

साक्षात्कार में लगभग 1600 अभ्यर्थियों ने प्रतिवेदन दिया, कुछ कम्पनियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रो0 अर्चना मिश्रा, प्रो0 शरीफुद्दीन, डॉ0 किरन देवी, डॉ0 राजेश कुमार यादव एन0सी0सी0 अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सुनीता त्रिपाठी, डॉ0 विनोद कुमार, डॉ0 अरविन्द कुमार मौर्य, डॉ0 हंसराज, डॉ0 रामबाबू, डॉ0 देवराज सिंह, डॉ0 देवेन्द्र प्रसाद, डॉ0 दया शंकर, डॉ0 अरविन्द त्रिपाठी, डॉ0 रितेश कुमार शुक्ल, डॉ0 संदीप पाण्डेय, डॉ0 आलोक दूबे, डॉ0 अखिलेश कुमार उपाध्याय, डॉ0 विकास कुमार सिंह, डॉ0 विकास ंिसह, डॉ0 मनोज कुमार सोनकर, डॉ0 मनीष कुमार भारती, डॉ0 रविरेश सिंह, डॉ0 केदारनाथ गुप्ता, डॉ0 राकेश चन्द्र त्रिपाठी, डॉ0 रविन्द्र कुमार टण्डन, डॉ0 कंचन यति, डॉ0 सुष्मिता श्रीवास्तव, डॉ0 रंजीता शुक्ला, महफूज आलम, आशुतोष नाथ वर्मा, राजेश कुमार शर्मा, यतीन्द्र नाथ मिश्र, सौरभ जायसवाल ,जंग बहादुर, राजेश सिंह, प्रवीण कुमार शुक्ल, राम प्रसाद यादव, दिनेश कुमार, श्रीमती ममता शर्मा, सुरेश, हरप्रीत, धनन्जय त्रिपाठी, चन्द्रपाल, सौरभ प्रताप सिंह, राम सबद, धु्रवपति यादव, श्रीमती ज्ञानमती, सुजीत, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/स्वयंसेविकायें, एन0सी0सी0 के कैडेस रवि कुमार दूबे, अशोक कुमार मौर्य, सूरज कुमार, जिप्पी तिवारी, चित्रसेन, शिखा दूबे, शशि मिश्रा, योगेश कुमार, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button