सामुदायिक शौचालय बना शो पीस; ग्रामीण खुले में शौच जाने को हो रहे मजबूर
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच: बहराइच जिले के फखरपुर ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत अकबरपुर बुजुर्ग में बना सामुदायिक शौचालय का मामला प्रकाश में आया है और यह सामुदायिक शौचालय शो पीस बनकर रह गया है। सरकार की ओर से गांव में लाखों की लागत से लोगों को गंदगी से मुक्ति दिलाने के लिए सामुदायिक शौचालय बनवाया गया है लेकिन उचित देखरेख के अभाव में और सामुदायिक शौचालय में ताला लगा होने से उसका प्रयोग सही तरीके से नहीं हो पा रहा है ; जिससे लोग खुले में शौच जाने को विवश हैं। मिली जानकारी अनुसार पूरा मामला फखरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत अकबरपुर बुजुर्ग का है जहां के ग्रामीण सरकारी योजना से वंचित हो रहे हैं तथा सामुदायिक शौचालय का मोटर भी लगभग एक महीने से खराब है जिससे ग्रामीणों को शौच क्रिया करने में परेशानी होती है; वहीं शौचालय बंद होने से लोगो को इधर-उधर खुले में शौच करने के लिए जाना पड़ता है। एडीओ पंचायत बटेश्वर प्रताप सिंह ने बताया सामुदायिक शौचालय की शिकायत प्राप्त हुई है ;जल्द ही जांच कर ग्रामीणो की समस्या का निस्तारण कराया जाएगा |