गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

बस्ती : निःशुल्क आयुष हेल्थ चिकित्सा शिविर में 461 मरीजों का उपचार

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बस्ती। मंगलवार को कुदरहा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय उमरिया में निःशुल्क आयुष हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 461 मरीजों का उपचार कर परीक्षण करने के साथ ही निःशुल्क औषधि भी उपलब्ध कराया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ.प्र. द्वारा आयोजित शिविर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.पी. मिश्र के निर्देश पर आयोजित किया गया। शिविर के संयोजक आयुष नोडल चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा के प्रभारी डा. फैज वारिस ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जनपद में माडल के रूप में दो गांव चयनित किये गये हैं जिनमें बिहरा और कुदरहा विकास खण्ड का उमरिया गांव है। बिहरा में सफल शिविर का संचालन किया जा चुका है।

शिविर का उद्घाटन करते हुये ब्लाक प्रमुख अनिल दूबे ने कहा कि यह सरकार की अच्छी पहल है। ऐसे मरीज जो आर्थिक कारणों से अस्पताल नहीं जा पाते उनके लिये यह वरदान साबित होगा। नोडल चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि माडल गांवों में स्वास्थ्य से सम्बन्धी सभी सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही ग्रामीणों में स्वास्थ्य के सम्बन्ध में चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि शिविर में बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकोें ने हिस्सा लिया और दन्त रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग आदि के चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार किया। शिविर को समपन्न कराने में ग्राम प्रधान आंेकार सिंह चौधरी, शिक्षकोें और स्थानीय नागरिकों ने योगदान दिया। शिविर में डा. फैज वारिस, डा. देवेन्द्र कुमार, डा. रजनी यादव, डा. जयराम पटेल, राम प्रकाश गुप्ता, अनुपम, राकेश चौधरी, प्रदीप, जय सिंह, शालिनी साहू, राकेश मणि त्रिपाठी, गिरीश चन्द्र, हरीशचन्द्र, दीनबंधु, फार्मासिस्ट दीनानाथ वर्मा, चांदनी वर्मा, सुनीता, सीमा, एएनएम, आशा बहू, आदि शिविर के संचवालन में योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button