गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़

सर विहीन मिले लड़की के शव का पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी नानपारा ने मामले का किया खुलासा और दो लोग हुए गिरफ्तार

पैर में बंधे काले धागे के कारण लड़की की हो पाई पहचान

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच | नानपारा थाना अंतर्गत ग्राम हाड़ा बसेहरी का मामला प्रकाश में आया है जहां पर एक लड़की का सर विहीन शव पाया गया | पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी को इस मामले का खुलासा करने के लिए निर्देश दिये गए थे | मिली जानकारी अनुसार लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट नानपारा थाने में 21 तारीख को दर्ज की गई ; तत्पश्चात 22 जुलाई को लड़की की हत्या कर दी गई | इस सनसनी खेज नृशंस हत्याकांड का खुलासा प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी नानपारा के नेतृत्व में कोतवाली नानपारा पुलिस/ स्वॉट/ सर्विलांस को करने में सफलता मिली ; जिसमें मु0अ0सं0 389/2024 धारा 103(1), 238 BNS से सम्बन्धित अभियुक्तगण अरुन सैनी पुत्र विन्देश्वरी सैनी निवासी ग्राम व थाना मल्हीपुर खुर्द जनपद श्रावस्ती (हाल पता ग्राम संकल्पा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच) कुलदीप विश्वकर्मा पुत्र नन्दकिशोर विश्वकर्मा निवासी ग्राम गंगापुर थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया | घटना पिछले महीने 23 जुलाई की है जहां पर दिनांक 23.07.2024 को वादी सारिक हुसैन पुत्र शाकिर हुसैन प्रधान निवासी हाड़ा बसहरी थाना नानपारा जनपद बहराइच ने सूचना दिया कि मेरे गाँव बसहरी नहर पटरी के किनारे स्थित जंगल में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है, गांव वालों के साथ में देखने गया, शव काफी दिन पुराना है व शव पर सर नहीं है | सूचना के आधार पर शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम हेतु मर्चरी हाउस बहराइच रवाना किया । दिनांक 29.07.2024 को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मु0अ0सं0 389/2024 धारा 103(1), 238 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा इस जघन्य व हृदयविदारक हुई घटना को त्वरित संज्ञान में लेकर दिनांक 23.07.2024 को ही घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। फॉरेन्सिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन करने तथा प्रभारी निरीक्षक, सर्विलांस / स्वाट टीम को घटना के यथाशीघ्र अनावरण हेतु सख्त निर्देश दिये। इस क्रम में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम, सर्विलांस / स्वाट टीम के कठिन व अथक परिश्रम से प्रकाश में आये अभियुक्तगण अरुन सैनी व कुलदीप विश्वकर्मा को दिनांक 03.08.2024 समय 18.00 बजे जगरनाथपुर पुलिया थाना नानपारा जनपद बहराइच से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर हाड़ा बसहरी सरयू नहर से आलाकत्ल बोगदा एवं अभियुक्त अरुन सैनी का कपड़ा ,लोवर मानडावा समय से बरामद किया गया। विवेचना के क्रम में तथ्य प्रकाश में आया कि मृतका शीबा पुत्री जैनुल आब्दीन उम्र करीब 20 वर्ष, मूल निवासी ग्राम जोतपुर चंदपारा थाना हरदी जनपद बहराइच जो बचपन से अपने मामा हसमत अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम जमोग चरदा थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच के यहां रहकर पली बढ़ी है। अभियुक्त अरुण सैनी पुत्र विंदेश्वरी सैनी निवासी ग्राम मल्हीपुर खुर्द थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती उम्र करीब 20 वर्ष अपने मामा अनिल सैनी पुत्र बाबूराम सैनी निवासी ग्राम संकल्पा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के घर रहकर पढ़ाई लिखाई किया तथा चरदा जमोग चौराहे पर मेडिकल स्टोर चलता था। करीब 01 वर्ष पूर्व अभियुक्त अरुण सैनी व मृतका के बीच प्रेम सम्बंध हो गया और कुछ समय पश्चात मृतका, अभियुक्त अरुण सैनी के साथ शादी करने हेतु दबाव बनाने लगी। उक्त के सम्बंध में मृतका के मामा को जानकारी होने पर उनके द्वारा अभियुक्त के मेडिकल स्टोर पर जाकर उससे मारपीट भी की गई, जिसमे कुछ स्थानीय लोगों की मध्यस्थता से दोनों पक्ष अलग-अलग रहने व भविष्य में किसी प्रकार विवाद न करने को तैयार हुए थे, किंतु दोनों का आपस में मिलना जुलना जारी रहा और मृतका निरंतर अभियुक्त अरुण सैनी पर शादी का दबाव बनाने लगी। जिससे परेशान होकर अभियुक्त अरुण सैनी अपने मित्र कुलदीप विश्वकर्मा पुत्र नंदकिशोर विश्वकर्मा ग्राम गंगापुर थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच उम्र करीब 22 वर्ष के साथ मिलकर, प्लान बनाकर दिनांक 21.07.2024 को रात्रि के समय अभियुक्त अरुण सैनी द्वारा मृतका को फोन करके संदीप जायसवाल के भट्टे के पास बुलाया गया और अभियुक्तगण अरुण सैनी व कुलदीप विश्वकर्मा, मृतका को मोटरसाइकिल पर बैठाकर बसहरी नहर के पास जंगल झाड़ में ले गए। कुलदीप विश्वकर्मा मृतका की हत्या करने के उद्देश्य से 01 बोगदा अपनी मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखकर लाया था। बसहरी नहर के पास जंगल झाड़ में मृतका की गला दबाकर हत्या कर दिए तथा बोगदे से उसके सर व बाये हाथ को उसके शरीर से काटकर अलग कर दिया, ताकि उसके शव को कोई पहचान न सके। मृतका के सिर, हाथ व उसके कपड़े, मृतका का मोबाइल फोन व अभियुक्त अरुण द्वारा प्रयोग किया जा रहे मोबाइल फोन को 01 बोरे में भरकर पास में नहर में फेंक दिए और बोगदे को भी सरयू नहर के किनारे फेंक दिए और मृतका के शव को घटनास्थल से करीब 15-20 फीट दूर झाड़ में छिपा दिए। घटना के उपरांत अभियुक्तगण भागते समय ग्राम मानडावा समय के निकट पटेल ब्रिक फील्ड के सामने सड़क के किनारे झाड़ियों में घटना के समय पहने अपने कपड़े को फेंक दिए। गिरफ्तार अभियुक्तों को अन्तर्गत धारा 103(1), 238, 3(v) BNS व 4/25 आयुध अधिनियम के तहत गिरफ्तार करके जेल भेजा गया | इस खुलासा के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक बहराइच ने बताया कि लड़की के हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया और डीएनए के आधार पर हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों का मिलान होता है तो कोर्ट से पैरवी करके जल्द ही सजा दिलवाई जाएगी | हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों से आला कत्ल बोगदा ,अभियुक्त अरुण सैनी का कपड़ा लोअर ,दो मोबाइल सेट मोटरसाइकिल यूपी40एल1882 हीरो सुपर स्प्लेंडर बरामद किया गया | गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह नानपारा ,उपनिरीक्षक राजेश्वर सिंह ,उपनिरीक्षक दिवाकर तिवारी प्रभारी स्वाट टीम ,निरीक्षक संतोष कुमार सिंह सर्विलांस टीम, हेड कांस्टेबल करुणेश शुक्ला आदि शामिल रहे |

 

Related Articles

Back to top button