उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसोनभद्र
सोनभद्र: अनपरा डी के मजदुरो का निष्कासन होगा वापस, हुआ समझौता
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनभद्र। अनपरा तापीय परियोजना की डी ईकाई मे आका लाजिस्टिक्स प्राईवेट लिमिटेड के मजदुरो का चल रहा कार्य बहिष्कार सुयश पाण्डेय सहायक श्रमायुक्त पिपरी की मध्यस्थता मे कामबन्दी किये मजदुरो की कार्यबहाली, वेतन पर्ची, हाजिरी कार्ड, बोनस, एरियर दिये जाने की मांग पर श्रमिक प्रतिनिधियों व संविदा कम्पनी प्रबंधन के मध्य सहमति बनने पर चौथे दिन समाप्त हो गया।
उपश्रमायुक्त कार्यालय पर आयोजित वार्ता मे मजदुरो का नेतृत्व कर रहे अंकुश दुबे, मजदुर युनियन के सुरेंद्र पाल, अवधराज सिंह समेत सपा नेता प्रशांत सिंह, पुर्व विधायक प्रत्याशी रवि गोंड बडकु ने मजदुरो का पक्ष रखा तथा संविदा कम्पनी प्रबंधन की ओर से एस.एन.सिंह प्रोजेक्ट मैनेजर, चन्दन दास साईट मैनेजर, कोआर्डिनेटर मनीष कुमार व भुपेंद्र सकलानी समेत दर्जनो संविदा मजदुर उपस्थित रहे।