गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़श्रावस्ती

श्रावस्ती : बेटियाँ हर क्षेत्र में निभा रही है बराबर की सहभागिता

दैनिक बुद्ध का संदेश
श्रावस्ती। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ के तहत वर्ष 2022 में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की 22 मेधावी छात्राओं को टॉप-10 में स्थान प्राप्त करने पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने रुपये 5,000 हजार प्रति छात्रा को डेमो चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान हाईस्कूल की छात्रा क्रमशः प्रज्ञा, कामिनी मिश्रा, वर्तिका पाण्डेय, ओमन कुमार, तन्वी द्विवेदी, इण्टरमीडिएट की संगीता, प्रतिभा, शिप्रा पाठक, आयुषी मिश्रा को चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा,कि छात्राओं को समग्र रूप से सक्षम बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्रेरणा से ’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना’’ चलायी जा रही है। जिसके तहत आज मेधावी छात्राओं को चेक एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये है। जिससे छात्राएं बेहतर पढ़ाई कर अपना मुकाम हासिल कर सकेंगी। जिससे वे शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर आयाम प्राप्त कर सके।इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जिला विद्यायल निरीक्षक सन्त प्रकाश सहित मेधावी छात्राएं उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button