सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ मेंझोलाछाप चिकित्सकों की भरमार, धड़ल्ले से चल रहे अवैध अस्पताल
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। तहसील शोहरतगढ़़ समेत आस-पास के क्षेत्रों में झोलाछाप चिकित्सकों की भरमार आ गयीं है। इन्हीं चिकित्सकों के रहमोकर पर अवैध ढंग से पैथालाजी भी चल रही है। जिसका नुकसान मरीजों को उठाना पड़ रहा है। इसको लेकर कई बार उच्चाधिकारियों तक शिकायत पहुंची, बावजूद जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं। कस्बा शोहरतगढ़़ के महला, बजहा, चिल्हियां, देवकलीगंज, पकड़ी, गनेशपुर, कोटिया, बाणगंगा, बगुलहवा, खुनुवां, डोली चौराहा रोड के किनारे दर्जन भर से अधिक क्लीनिक खुले हैं। इन क्लीनिक पर बीयूएमएस, एमबीबीएस डिग्री धारकों का उल्लेख है, बावजूद इसी डिग्री की आड़ में आपरेशन किया जा रहा है। कई क्लीनिक हाइड्रोसील, हार्डिया, जच्चा-बच्चा केन्द्र का बोर्ड लगाकर ग्रामीण अंचल के सीधे-साधे मरीजों-तीमारदारों का शोषण कर रहे हैं। इतना ही नहीं क्लीनिक की आड़ में मेडिकल स्टोर व पैथालाजी भी चलाया जा रहा है। जहां अप्रशिक्षित कर्मचारी जांच करके मनमाना उगाही कर रहे हैं। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने झोलाछाप डाक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।