बस्ती : उल्लास से मनाया गया श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल का 8 वां स्थापना दिवस
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल ने अपने स्थापना का गत 7 जुलाई को 8 वर्ष पूरा कर लिया। हास्पिटल के चेयरमैन बसन्त चौधरी ने हास्पिटल से जुड़े सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि कोरोना महामारी के कठिन समय में श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल ने सेवा और अनेक लोगों की जान बचाने का अनुकरणीय प्रयास किया। कहा कि हास्पिटल को अत्याधुनिक बनाने की पहल लगातार जारी रहेगा।
इस अवसर पर श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल के डायरेक्टर पंकज चौधरी, जीएम वी.के. अय्यर, वरिष्ठ चिकित्सक डा. पी.पी. मिश्रा, अमित नायर, डा. असरार, स्त्री रोग विशेषज्ञ सोमा-सा गुप्ता, डा. अजीज आलम के साथ ही अनेक स्वास्थ्यकर्मी और हास्पिटल से जुड़े लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मान पत्र और उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य रूप से रामधीरज चौधरी, कमलेन्द्र पटेल, विनोद पाण्डेय, विश्वनाथ चौधरी, मनोज चौधरी, दुर्गेश चौधरी, चन्द्र प्रकाश चौधरी, विश्वनाथ जायसवाल, धु्रव चौधरी, विवेक चौधरी, राकेश, सुधीर चौधरी आदि उपस्थित रहे।