तुलसियापुर : ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
जोगिया/तुलसियापुर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण समारोह का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगिया के प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात खंड विकास अधिकारी सतीश सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी कुंवर विक्रम पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय प्रबंध समिति एवं ग्राम प्रधान की जिम्मेदारियों को अवगत कराया जाना था। जिसमें ग्राम पंचायत में 6-14 वर्ष के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराना, विद्यालय में नामांकित बच्चों का शिक्षकों द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकरण करना, ग्राम के सभी बच्चों और उनके माता पिता अभिभावकों का आधार बनवाना, बच्चों और उनके माता पिता अभिभावकों का आधार की फोटोकॉपी शिक्षकों को उपलब्ध कराना।
सभी माता/पिता/अभिभावकों को अपना बैंक खाता आधार से सीडेड करने के लिए प्रेरित करना। ग्राम प्रधान एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा और उसके अभिभावक डीबीटी संबंधित दस्तावेज के कारण वंचित न रहें। विद्यालय प्रबंध समिति एवं ग्राम प्रधान की जिम्मेदारियां हैं। डी. बी. टी. प्रक्रिया शुभारम्भ कार्यक्रम में विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के उपयोगार्थ निःशुल्क यूनीफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा तथा स्टेशनरी के क्रय से सम्बंधित धनराशि (डीबीटी) प्राप्त होने के एक सप्ताह के अन्दर क्रय करने के लिए प्रेरित करें। विद्यालय प्रबंध समिति की मासिक बैठक में देखें कि सभी बच्चे यूनीफॉर्म में विद्यालय आ रहे हैं। यदि नहीं तो कारणों पर चर्चा कर सभी को क्रय करने के लिए प्रेरित करें। इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह लोधी एसआरजी अंशुमान सिंह ए आर पी अनुपम सिंह प्रमोद त्रिपाठी अजय श्रीवास्तव शशिकांत त्रिपाठी देवेंद्र त्रिपाठी नोडल संकुल पंकज राय गौरव पांडे मनीष दुबे आशीष त्रिपाठी जितेंद्र त्रिपाठी रामप्रताप शर्मा धर्मेंद्र श्रीवास्तव उत्कर्ष श्रीवास्तव संजय कर पाठक सहित ग्राम पंचायतों के प्रधान गण व अन्य शिक्षक तथा गणमान्य जन उपस्थित रहे।