बस्ती : जलजमाव से लोग परेशान
दैनिक बुद्ध का सन्देश
रुधौली,बस्ती। नगर पंचायत रुधौली के अंतर्गत स्थितपेट्रोल पंप पर जाने के लिए रुधौली मुड़ियार तिराहे पर काफी जलजमाव है अंबेडकरनगर वार्ड में स्थित चेयरमैन के घर के बगल होने के बावजूद भी जल निकासी के लिए नहीं बना नाली विगत 5 वर्षों से विकास की राह देख रहे हैं वार्ड वासियों में है रोष, जलजमाव क़े चलते स्कूल जा रही छात्रा बखरिया निवासी अंजली गिरकर हुई चोटिल,परिजनों को दी सूचना,पहुंचाया गया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली वार्ड के सभासद पति भी नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ से भी कर चुके हैं शिकायत, नहीं हुई कोई सुनवाई, वार्ड वासियों द्वारा जब भी प्रभारी अधिशासी अधिकारीसे बात करना चाहते हैं अधिशासी अधिकारी नहीं उठाते फोन, तानाशाही रवैया से नगर पंचायत अध्यक्ष के अधिकतर सभासदों मेंहै,नाराजगी,जानकारी के अनुसार नगर पंचायत रुधौली के सभासद गणसे जानकारी मिली है कि,दो दिनों में निजात न मिलने पर जिलाधिकारी को देंगे ज्ञापन।