सिद्धार्थनगर: विहिम के प्रदेश अध्यक्ष का आगमन 13 सितम्बर को- जिलाध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़। सिद्धार्थनगर विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के गौरा बाजार में विश्व हिन्दू महासंघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हए जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि हिन्दुओ को जागरूक करने का कार्य विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा किया जा रहा है। विश्व हिन्दू महासंघ संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से लगातार बैठक किया जा रहा है। आगामी 13 सितम्बर को प्रदेश अध्यक्ष का आगमन जनपद में हो रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है, उनके आगमन को ऐतिहासिक बनाने के लिए विश्व हिन्दू महासंघ के हर कार्यकर्ता तैयारी में लग गया है। इस अवसर पर विश्व हिन्दू महासंघ के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इंदू कुमार सिंह ने कहा कि हमको अपने आप मे संगठित होना है, यदि हम संगठित रहेंगे तो हम मजबूत रहेंगे। यदि हमारे लोगो को कही किसी प्रकार की यदि सहयोग की जरूरत पड़ती है, उनके साथ विश्व हिन्दू महासंघ का कार्यकर्ता सहयोग के लिए खड़ा मिलेगा। आज हम लोग जो यहां एकत्र हुए हैं, ये संगठन की देन है, यही हम सबको सीख देता है कि हम सब एक रहे। इस अवसर पर सर्वसम्मति से शोहरतगढ़ के संगठन को विस्तार देने के लिए राकेश मिश्रा को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। इस दौरान महामंत्री जितेंद बहादुर सिंह, बर्डपुर ब्लाक अध्यक्ष अमन जायसवाल, महामंत्री अनिल उम्र वैश्य, नगर अध्यक्ष कपिलवस्तु राजन मोदनवाल, शिव कुमार कसौधन, राकेश कसौधन, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।