सिद्धार्थनगर : ग्राम पंचायत रोमनदेई में बीडीओ ने पकड़ी अनिमित्ता, होगी कार्रवाई
कर्सर...............ग्राम पंचायत में नाबालिक बच्चों से काम कराने का था आरोप
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। ग्राम पंचायतों में आए दिन जहां भ्रष्टाचार की खबरें आती है वही बढ़नी ब्लाक के ग्राम पंचायत रोमन देवी में ग्रामीणों के शिकायत करने पर जिला अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर खंड विकास अधिकारी संजय वर्मा ने जांच किया जांच के दौरान लगाए गए सारे आरोप सही साबित हुए आपको बता दें कि ग्राम पंचायत रोमनदेई विकास खण्ड बढ़नी में विगत कई दिनों से बैदू मुल्ता के खेत से सोतवा नाला तक मिट्टी पटायी कार्य चल रहा है, उक्त सड़क पर दो दिन ग्राम प्रधान करीम खान के द्वारा ट्रैक्टर से कार्य कराया जा रहा था मौके पर ग्रामीणों द्वारा विडीयो बना कर विरोध किया गया तथा इसकी सूचना ब्लाक पर मौखिक व लिखित दोनो प्रकार से की गयी साथ ही उक्त कार्य के लिए कुल 124 मजदूरों का डिमाण्ड किया गया है, जिसमें 41 मजदूरी प्रदेशों में पिछले कई महीनों से अपना जीवन यापन करने गये हुए हैं।
तथा उक्त 124 मजदूरों में से कुछ नाबालिग बच्चों के भी नाम है, जिसका प्रमाण प्रर्थना पत्र में सलग्न है साथ ही उक्त कार्य पर किसी दिन 18 किसी दिन 22, 26 व 57 मजदूर ही कार्य कर रहें हैं जिसका विडियो क्लिप भी है उक्त कार्य पर 124 मजदूर रोज के रोज आनलाइन उपस्थित भी कराये जा रहें हैं। आरोप लगाते हुए ग्रामीणों मांग की थी ताकि शासन के मंशा के अनुरूप गुणवत्ता परक कार्य हो सके। खंड विकास अधिकारी संजय वर्मा के जांच के दौरान ग्राम प्रधान करीम खान बच्चों से काम करवाते नजर आए जहां कार्य योजना में मजदूरों का डिमांड 124 दर्ज किया गया था तो वही मौके पर केवल 57 लोग ही कार्य करते रहे जिसमें जिन नामों को अन्य दिखाया गया था उसमें 40 से ज्यादा लोग बाहर के प्रदेशों में जीवन यापन करते हैं ऐसा ग्रामीणों ने आरोप लगाया है खंड विकास अधिकारी ने कहा कि जिस भी ग्राम पंचायत में गलत होगा वहां निश्चित रूप से कार्रवाई होगी ग्रामीणों ने शिकायत किया था जिस कारण से मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर निरीक्षण किया गया है और सारे आरोप सही पाए गए हैं ग्राम प्रधान के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।