सिद्धार्थनगर : उच्च प्राथमिक विद्यालय जाखौली का निरीक्षण करने पहुंचे बीईओ ने किया वृक्षारोपण
दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर। स्थानीय विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय जखौली का खण्ड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया तथा विद्यालय में इको क्लब के अंतर्गत पौधरोपण अभियान का शुभारंभ भी किया। बीईओ द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय जखौली का औचक निरीक्षण के विद्यालय में सभी अध्यापक उपस्थित मिलेंस खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने विद्यालय की सारी व्यवस्थाओं, रखरखाव एवं पठन पाठन आदि का बारीकी से अवलोकन कर निरीक्षण भी किया एवं छात्र छात्राओं से पाठ्य पुस्तकों एवं इको क्लब गठन आदि से सम्बंधित कुछ सवाल भी पूछे, जिसका छात्रों ने आत्मविश्वास के साथ बखूबी जवाब भी दिया। विद्यालय के छात्रों ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में 26 जुलाई को ही श्बेसिक शिक्षा परिषद, निपुण भारत, सिद्धार्थनगर, पृथ्वी इनोवेशन, विज्ञान भारती (गोरक्ष प्रान्त) एवं डॉ. सी.वी.रमन विज्ञान क्लब आदि के सहयोग से इको क्लब फॉर मिशन लाइफ का गठन किया गया है
जिसमें कुल 15 छात्र-छात्राओं को सक्रिय सदस्य आदि के रूप में चुनकर कार्य भी किया जा रहा हैस इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा नित्य नए नए नवाचारी प्रयोगों, शैक्षिक भ्रमणों आदि द्वारा छात्र छात्राओं को शिक्षित किया जा रहा है। जिससे शिक्षा का अच्छा वातावरण भी बना है, जिसमें से इको क्लब का भी गठन कर छात्रों को धरातल पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है और ये छात्र छात्राएं दूसरों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। वही वृक्षारोपण अभियान के बाद शिक्षकों ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के तहत् इको क्लब का गठन कर गुठली बैंक (नम्बर-06), पौधरोपण, मेंढक संरक्षण आदि से सम्बन्धित कार्यक्रम भी निरन्तर विद्यालयों में किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि सरवर, बी.डी.सी सदस्य, विद्यालय परिवार के बृज भूषण दूबे, अभिषेक कुमार, छात्र छात्राओं, गांववासी काज़ी अख्तर आदि ने विद्यालय के नए बने प्रांगण में श्एक पौधा मां के नाम अभियानश् के तहत् पौधरोपण भी किया।