बलरामपुर : भाभर के युवा मुस्लिम नेता जो पासा पलटने में माहिर,कर रहे बसपा को समर्थन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। गैसड़ी विधान सभा उप चुनाव में बसपा के मुस्लिम प्रत्यासी मो. हारिस खान के समर्थन में जगह जगह मुस्लिम वोटरों का दिखाई देना सपा के लिए बेचौनी पैदा हो गया है, जिला पंचायत सदस्य साजिद खान द्वारा धुआंधार प्रचार से थारू जनजाति क्षेत्र के तमाम लोग बसपा के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं,वही समाजसेवी और नेता हारून रशीद द्वारा पूरे गैसड़ी विधान सभा में देर रात तक हारिस बाबा के समर्थन में चलने से हजारों की तादाद में उनके समर्थक बसपा की तरफ रुख करते दिखाई पड़े। पचपेड़वा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन मंजूर आलम पूरे नगर में अपने अनुयायियों के साथ बैठक करके समर्थन की बात कह रहे है।
वही पूर्व विधायक अलाउद्दीन पूरे गैसड़ी विधान सभा में अपने समर्थकों से हाथी का सपोर्ट की बात बता रहे है, देखा जाए तो गैसड़ी विधान सभा में सबसे ज्यादा वोटर मुस्लिम समाज का है इनका एक तरफा जिस पार्टी को समर्थन करते है उसे विधानसभा जरूर पहुंचा देते है।अब देखना ये है कि मुसलमानों का वोट अन्य दलों में बटेगा या एक मात्र मुस्लिम प्रत्यासी हारिस खान को मिलेगा यह 4 जून को पता चलेगा। फिर हाल मुस्लिम वोटरों का बसपा के तरफ रुख करते देख सपा प्रत्यासी की बेचौनी बढ़ गई है और सपा तमाम इमामों से संपर्क कर समर्थन मांगते हुए देखे गए।