बहराइच : डॉ. थानेदार के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर दिनों दिन प्रगति की राह पर अग्रसर
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/बहराइच। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर में प्रतिदिन ओपीडी में क्षेत्र के मरीजों की भीड़ लगी रहती है और अधीक्षक डॉक्टर थानेदार द्वारा प्रतिदिन तकरीबन 500 से ज्यादा मरीज ओपीडी में देखे जाते हैं तथा सभी लोगों को उचित परामर्श दिया जाता है। ओपीडी में आने वाले मरीजों की अच्छी तरीके से समस्या के बारे में पूछ कर उचित इलाज हेतु दवाई लिखी जाती हैं जिससे मरीज ठीक हो जाता है तथा मरीजों के ठीक होने की दर से दिनों दिन ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ओपीडी में प्रतिदिन आने वाले हर प्रकार के मरीजों को अस्पताल में उपस्थित सभी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। पहले की अपेक्षा अब अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं जिससे मरीज को अब समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
24 घंटे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था उपलब्ध रहती है ताकि मरीज को विद्युत संबंधी समस्याओं का सामना ना करना पड़े। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर थानेदार के नेतृत्व में यह अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से युक्त है और मरीज को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। सीजनल बीमारियों और गंभीर मरीजों का भी इलाज कुशल डॉक्टर के द्वारा किया जाता है। विद्युत जाने की अवस्था में जनरेटर की सुविधा इस अस्पताल में मौजूद है। आधुनिक जांच मशीनों के कक्ष में वातानुकूलित एयर कंडीशन डॉक्टर थानेदार के नेतृत्व में लगाया गया है जिससे अब मशीनें अच्छी तरीके से कार्य कर रही हैं। अस्पताल के चारों ओर एवं हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है और अच्छे तरीके से कार्य कर रहा है। अस्पताल के सभी वार्डों में बिजली पंखा अच्छे तरीके से कार्य कर रहे हैं। सभी स्वास्थ्य कर्मी नियमित अपनी ड्यूटी पर आ रहे हैं और अस्पताल को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।