सिद्धार्थनगर : सांसद जगदम्बिका पाल ने थाना परिसर में बने कई मंदिरों किये दर्शन
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल ने जनपद के सिद्धार्थनगर, मोहाना, चिल्हिया, शोहरतगढ़, ढेबरुआ, इटवा व डुमरियागंज थाना जाकर परिसर में स्थापित मंदिरो पर पूजन अर्चन किया। उन्होंने कहा कि यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी में मनाया जाता है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक व पारंपरिक महत्व है और इन महत्वों के कारण, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और उनके संदेशों को याद करने का अवसर है। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि एस.पी. अग्रवाल, शोहरतगढ़ चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, बढ़नी चेयरमैन सुनील अग्रहरि, सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय, प्रधान पंकज चौबे, अनिल अग्रहरि, अशोक अग्रहरी, घनश्याम गुप्ता,सतीश मिश्रा, इसरार खान आदि मौजूद रहे।