उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बलरामपुर : आषाढ़ मास में मां पलटादेवी मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का ताता
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। प्राचीन मान्यता है कि पांडवों द्वारा स्थापित मां पलटा देवी मंदिर में आषाढ़ मास के सोमवार तथा शुक्रवार के दिन यहां पर मेला लगता है जो महीने भर चलता है विशेष कर दूर दराज के क्षेत्र से तथा पड़ोसी देश नेपाल राष्ट्र से भी काफी संख्या में महिलाएं आकर देवी को सिंदूर और तेल चढाती है ऐसी मान्यता है कि देवी जी को सिंदूर तेल चढ़ाने से अच्छी फसल तथा पर्याप्त बारिश होती है तथा आषाढ़ मास से लोग अपने कुलदेवी का आशीर्वाद प्राप्त कर खेती प्रारंभ करते हैं और पूरे साल भर से क्षेत्र खुशहाल रहता है यह काला नमक चावल का का क्षेत्र होने के नाते यहां पर्याप्त बारिश की आवश्यकता रहती है जो देवी जी के आशीर्वाद से ही किसान अच्छी फसल पैदा करते हैं इस अवसर पर महंत घनश्याम दास गिरी महंत दीनानाथ गिरी पुजारी चंदन गिरी तथा शंभू गिरी उपस्थित रहे |