बलरामपुर : मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले 2099 मरीजों काकिया उपचार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। रविवार को जनपद बलरामपुर के चौबीस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज तराई तथा गुलरिहा हिशामपुर में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कुल तीन स्वास्थ्य कर्मी राजेंद्र प्रसाद, दिनेश कुमार लैब टेक्नीशियन तथा अखिल कुमार वार्ड ब्वॉय अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर डॉ विकल्प मिश्रा को दिया। जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 2099 लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किया गया। मौके पर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर डॉ विकल्प मिश्रा एवम् प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुलरिहा हिशामपुर व महराजगंज तराई के स्टाफ मौजूद रहे।