बलरामपुर : गैसडी उप चुनाव में बसपा के साथ बढ़ रहा सियासी लोगो का जमावड़ा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। लोक सभा चुनाव 2024 के साथ गैसडी विधान सभा का उप चुनाव भी हो रहा है,जिसमे, बसपा ने मुस्लिम प्रत्यासी मो.हारिस खान को बनाया है,शुरुवात में मुस्लिम वोटर पीड़ीए सपा प्रत्यासी के पक्ष में दिखाई पड़ रहे थे।बसपा सुप्रीमो का जब से श्रावस्ती में कार्यक्रम हुआ, गैसडी विधान सभा के धुरंधर सियासी लोगो का बसपा कार्यालय पचपेड़वा में देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार बसपा समीकरण बदलने को लेकर जी जान से लगी है।यूपी की राजनीति में बीएसपी चीफ मायावती को लेकर ये कहावत बड़ी मशहूर है, उनका नया अवतार किसी की समझ में नहीं आ रहा है। जितनी हैरान समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी है, उतने ही परेशान बीजेपी के नेता भी हैं।
सपा गठबंधन के नेता बीएसपी को बीजेपी की बी टीम बता रहे है,इसके पीछे तर्क ये है कि मायावती इस बार मुस्लिम वोटों का बंटवारा कर रही हैं। लोकसभा 2024 के चुनाव में बसपा ने श्रावस्ती से मुस्लिम प्रत्यासी उतारा है। फिलहाल पूर्व विधायक, दो दो वर्तमान जिला पंचायत सदस्य, पूर्व चेयरमैन ,कई वर्तमान प्रधान और प्रभावशाली सियासी लोगो का बसपा कार्यालय पहुंचकर मो. हारिस खान के साथ समर्थन करने की बात से सियासी पारा बढ़ गया है।