सिद्धार्थनगर : वकीलों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़़,सिद्धार्थनगर। बार एसोसिएशन शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर के मामले में बार अधिवक्ता बन्धुओं ने अध्यक्ष बार एसोसिएशन शोहरतगढ़ सिवनगर के जटाशंकर चतुर्वेदी एडवोकेट की अध्यक्षता में हापुड़ कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के द्वारा किये गये आवाहन के समर्थन में दिनांक 04-09-2023 को जरिये उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ के द्वारा शासन को मांग-पत्र ज्ञापन के रूप में भेजा था। परन्तु शासन द्वारा अधिवक्ताओं के मांगों को अनदेखा करना निन्दनीय है।
जिसके सम्बन्ध में पुनः बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर बार एसोसिएशन शोहरतगढ़ के अधिवक्ता बन्धुओं ने निम्नलिखित मांग को जरिये उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रेषित करने तथा दिनांक 13-09-2023 से दिनांक 14-09-2023 तक कलमबन्द हड़ताल करने का निश्चय किया है। तथा दिनांक 13-09-2023 को तहसील परिसर व रजिस्ट्री आफिस पर सभी अधिवक्तागणों द्वारा धरना प्रदर्शन करने तथा 14-09-2023 को बार कौंसिल के आवाहन पर हड़ताल को जारी रखते हुए सरकार का पुतला फुंकने का भी निश्चय किया है। अधिवक्ताओं की मांग निम्न हैं-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हापुड़ का अविलम्ब स्थानान्तरण। दोषी पुलिस कर्मियों जिन्होने बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज किया है तथा महिला अधिवक्ता को भी पीटने का कार्य किया है पर मुकदमा दर्ज हो। प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरूद्ध पुलिस ने मनगढन्त झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमें दर्ज किये हैं, उन्हें वापस (स्पंज) किया जावें। एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरन्त प्रदेश में लागू किया जावें। हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को तुरन्त मुआवजा दिया जावें। इस दौरान अध्यक्ष जटाशंकर चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष धनन्जय कुमार श्रीवास्तव, महामन्त्री अशोक कुमार शुक्ल, कोषाध्यक्ष विशाल कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, गोस्वामी, श्रवण उपाध्याय कुमार, रवि प्रकाश, चौधरी देवेन्द्र बहादुर, श्रवण कुमार श्रीवास्तव, राम गोपाल पाण्डेय, बृजेश दत्त शुक्ल, सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेद्वी, चन्दन कुमार श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहें।