उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर: विधायक विनय वर्मा ने कराया नाले की सफ़ाई
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। बुद्धवार को विधायक विनय वर्मा ने नाले की सफ़ाई कराया, विधायक विनय वर्मा ने बताया की अपने शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गड़ाकुल ग्रामसभा के देवतुल्य जनता-जनार्दन द्वारा गड़ाकुल ताल से धोबी घाट तक आने वाले नाले की सफ़ाई करवाने हेतु हमें कल आवेदन दिया गया था।
जिसके संज्ञान में हमने त्वरित कार्यवाही के अधीन अधिशासी अभियंता नवीन सिंह को सूचित किया था। जिसके बाद आज ही उनकी टीम के द्वारा सक्रियता से उस नाले की सफ़ाई कर दी गयी है। इस कार्य को इतनी जल्दी सम्पादित करवाने हेतु मैं नवीन सिंह (अशिशासी अभियंता) व् उनकी पूरी टीम को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।