गोरखपुर: पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व बाबू राजनरायन चन्द
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला/गोरखपुर। बंशी चन्द पी जी कालेज चिलवां, बंशी चन्द इण्टरमिडिएट कालेज चिलवां, ग्लोबल एकेडमी चिलवां और डा भीम राव अम्बेडकर विद्यालय गोला के संस्थापक प्रबंधक पुर्व ब्लाक प्रमुख एवंम् पुर्व जिला पंचायत सदस्य स्व बाबू राजनरायन चन्द की द्वितीय पुण्यतिथि एक सादे समारोह के तहत 10 अगस्त दिन बुद्धवार को बंशी चन्द इण्टरमिडिएट कालेज चिलवां में आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित हो उनके छाया चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कीया।
स्व बाबू राजनरायन चन्द के पुष्यतिथी पर उनके जेष्ठ पुत्र रणविजय चन्द और भाजपा नेत्री स्मिता चन्द ने अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन 9 अगस्त से आरम्भ कराया और वह 10 अगस्त को अखण्ड रामायण पाठ का समापन हुआ। उसके बाद स्व चन्द जी की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें गोला के पुर्व ब्लाक प्रमुख अरुण चन्द, पुर्व सीएमओ टी एन चन्द, देवेन्द्र चन्द, चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी, बांसगांव विधायक विमलेश पासवान, गोला प्रमुख कुसुमावती देवी, रतनप्रकास दूबे, नित्यानंद मिश्र प्राचार्य डा कौशलेष मिश्र आदि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हो स्व बाबू राजनरायन चन्द के छाया चित्र पर पुष्प पुल अर्पित कर उनको याद किया।