गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

बांसी: सीएचसी तिलौली में अल्ट्रासाउंड व डिजिटल एक्सरे मशीन का उद्घाटन

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी,सिद्धार्थनगर। विधानसभा बांसी क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु क्षेत्रीय विधायक व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री द्वारा वर्ष 2021-22 में अल्ट्रासाउंड व डिजिटल एक्सरे मशीन मंगाई गई थी। जिसका उद्धाटन विधायक सिंह ने फीता काट कर किया। बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे सीएचसी मिठवल (तिलौली) पहुंचे विधायक सिंह का लोगों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात विधायक निधि से क्रय किए गये डिजिटल एक्सरे व अल्ट्रासाउंड मशीन का उन्होंने फीता काट कर उद्घाटन किया।

सीएमओ डाक्टर विनोद कुमार अग्रवाल ने कहा कि अब इस क्षेत्र के लोगों को अल्ट्रासाउंड साउंड व डिजिटल एक्सरे कराने के लिए जिले पर जाने की जरूरत नहीं होगी। उपरोक्त जांचों के साथ यंहा लगे हेल्थ एटीएम के द्वारा शरीर से संबंधित कई जांचों की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। रेडियोलाजिस्ट के बावत पूंछने पर सीएमओ द्वारा बताया गया कि यंहा नियुक्त रेडियोलाजिस्ट डाक्टर आरएन चौधरी निरंतर अनुपस्थित चल रहे उनके इस आचरण के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि तब तक के किसी अन्य की नियुक्ति तक वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है! इस दौरान अधीक्षक डाक्टर धर्मेन्द्र कुमार चौधरी, डा0 अंगद वर्मा, डा0 रोहित वर्मा, डाक्टर रेनू कन्नौजिया, आयुष डॉक्टर आविदा खान, फर्मासिष्ट अश्विनी दूबे, सर्वेन्द्र चौधरी, एक्सरे टेक्नीशियन राकेश त्रिपाठी, डीआरए अनूप चौधरी, विश्वनाथ पाण्डेय, योगेन्द्र पाण्डेय उर्फ जोगी बाबा, नेवास चौधरी, गजराज चौधरी, शिवचरन, भोजई चौधरी आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button