गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : सौहार्द, एकता ,प्रेम व कर्तव्य निष्ठा के भावों का होगा विकास-जगदंबिका पाल

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जीवन में बहुत आवश्यक है क्योंकि खेल से ही छात्रों के चरित्र का निर्माण होता है। खेल मैदान चरित्र निर्माण की पाठशाला होती है और चरित्र निर्माण से ही आदर्श नागरिक का निर्माण होता है आदर्श नागरिक ही देश की धरोहर है । उक्त बातें प्रान्तीय संगठन मंत्री रामय ने कही। वह विद्या भारती शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत द्वारा रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में आयोजित प्रांतीय खेलकूद समारोह के बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। आगे उन्होंने कहा विद्या भारती शिक्षा के क्षेत्र में संचालित देश का एक बड़ा शैक्षिक संगठन है जो शिक्षा को परंपराओं से जोड़ने का काम कर रही है यह हम सब के लिए गौरव का विषय है।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सांसद जगदंबिका पाल ने कहा विद्या भारती के विद्यालय केवल शैक्षणिक ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक एवं खेलकूद के क्षेत्र में भी देश में अग्रणी शिक्षण संस्थान है। खेल के मैदान में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ ही उनके बीच परस्पर सहयोग, सौहार्द, एकता ,प्रेम व कर्तव्य निष्ठा के भावों का विकास होता है। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी ने कराया। उक्त अवसर पर शिशु शिक्षा समिति के प्रांतीय मंत्री रामनाथ गुप्ता, विद्यालय के प्रबंधक हरे कृष्ण सिंह, प्रान्तीय शारीरिक प्रमुख राकेश अग्रहरी, प्रबंध समिति सदस्य विपुल कुमार सिंह, मदन सिंह समेत 10 जनपद बलिया, मऊ, आर्यमगढ़ ,देवरिया कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर ,सिद्धार्थनगर तथा महाराजगंज के लगभग 750 छात्र-छात्राओं उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Related Articles

Back to top button