बहराइच : छुट्टा मवेशी के हमले से वृद्ध महिला की हुई मौत
प्रशासन का छुट्टा जानवरों को गौशाला में भेजने का दावा हुआ खोखला साबित
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/बहराइच। छुट्टा मवेशी खुले-आम गांव और शहरों में घूम रहे हैं लेकिन उनके रोकथाम का कोई भी उपाय अभी तक नहीं किया गया है जिससे अब यह हिंसक होकर इंसानों पर हमला कर रहे हैं। छुट्टा मवेशी ने एक वृद्ध महिला को पटक पटक कर मार डाला। मिली जानकारी अनुसार मामला पयागपुर के हटवा गोपाल मजरा पिपरिया का है जहां पर गांव में खुले आम छुट्टा घूम रहे मवेशी ने सुबह के समय शौच क्रिया के लिए गई वृद्ध महिला सावित्री उम्र लगभग 75 वर्ष को अपने चपेट में ले लिया और पटक पटक कर मार डाला।
जिससे वृद्ध महिला की मौत हो गई। तहसील एवं ब्लॉक प्रशासन की लापरवाही से गई एक और वृद्ध महिला की जान चली गई। तहसील एवं ब्लॉक प्रशासन दावा करता है कि घूम रहे छुट्टा जानवरों को गौशाला में भेज दिया गया है लेकिन यह केवल कागजों पर ही दिखाई पड़ रहा है जमीनी स्तर पर कहीं भी दिखाई नहीं पड़ रहा है। वृद्ध महिला की मौत से उनके पारिवारिक जनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जब इस संदर्भ में वीडियो पयागपुर से बात करने के लिए सी यू जी नंबर पर संपर्क किया गया लेकिन फोन नहीं उठा।